रायपुर-मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने आज बालोद में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में बनाए गए ‘मतदान रंगोली‘ का अवलोकन किया। मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने यह रंगोली स्थानीय आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा बनाई गई थी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने रंगोली की सराहना करते हुए लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। उन्होंने मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान के प्रति जागरूक करने चलाए जा रहे ‘‘हस्ताक्षर अभियान‘‘ के तहत लगाए गए बोर्ड में अपना हस्ताक्षर कर मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रेरित भी किया।