दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के घोर नक्सल क्षेत्र दंतेवाड़ा में एक बार नक्सलियों ने फिर से तांडव किया है इस बार नक्सलियों ने लैंडमाइन ब्लास्ट कर क्षति पहुंचाई है नक्सलियों द्वारा किए गए इस ब्लास्ट में भाजपा के विधायक भीमा मंडावी की मौत हो गई है वहीं 4 जवान जख्मी हुए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने बीजेपी विधायक भीमा मंडावी के काफिले की गाड़ी को निशाना बनाया था। यह आईईडी ब्लास्ट कुआकोंडा के श्यामगिरी के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि जवान एक एंटी लैंडमाइन व्हीकल में सवार थे।
घटना की पुष्टि डीआईजी नक्सल ऑपरेशन पी सुंदरराज ने की है। बताया जा रहा है कि भीमा मंडावी का काफिला शॉर्टकट रास्ता अपनाते हुए नकुलनार जा रहा था। ब्लास्ट इतना जोरदार था कि वहां 7 फीट का गड्ढा हो गया।
नक्सलियों द्वारा की गई इस कायराना हरकत की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निंदा की है और आने वाले दिनों में होने वाले चुनाव के मद्देनजर एक उच्चस्तरीय बैठक भी बुलाई है जिसमें आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी।