राईमा सेन ने नेटफ्लिक्‍स की ‘माई’ में शानदार ऐक्‍शन दृश्‍यों की शूटिंग की

अभिनेत्री राईमा सेन ने मनोरंजन उद्योग में एक बेहद वर्सेटाइल परफॉर्मर के तौर पर अपनी खास जगह बनाई है। उन्‍होंने हर बार पर्दे पर अपने अलग-अलग किरदारों से अपने दर्शकों को हैरान किया है। अब वे नेटफ्लिक्‍स इंडिया के आगामी क्राइम थ्रिलर ‘माई’ में मुख्‍य खलनायिका ‘नीलम’ की भूमिका में नजर
आयेंगी।

राईमा सेन पहली बार नकारात्‍मक किरदार में नजर आयेंगी और इस सीरीज में उन्‍हें कई ऐक्‍शन से भरपूर दृश्‍य करते हुए देखा जा सकता है। यह कुछ ऐसा है जिसे उन्‍होंने पहले कभी नहीं किया है। कुछ दृश्‍यों की वास्‍तविकता बनाए रखने के लिए, इस राईमा ने असली बंदूक पर अपने हाथ भी आजमाये और
उसे चलाना सीखा।

अपने अनुभव के बारे में, राईमा सेन ने कहा, “शुरुआत में, मुझे यह कठिन लगा क्‍योंकि बंदूक भारी थी और मैं ट्रिगर को अपनी उं‍गलियों से दबा नहीं पा रही थी। हालांकि, एक ऐक्‍शन मास्‍टर के साथ काम करने के बाद, मुझे अहसास हुआ कि बस जोन में बने रहना सबसे महत्‍वपूर्ण चीज है। हमारा पूरा आइडिया ऐक्‍शन दृश्‍यों को एकदम असली बनाए रखते हुए इसमें सिनेमाई धार डालना था। बाद में, यह बहुत अच्‍छे से पूरा
हुआ। यह काफी रोमांचक अनुभव था।”
 
“माई” दर्शकों को एक मध्‍यम वर्गीय मां (साक्षी तंवर) के सफर पर लेकर जाता है जिसकी बेटी (वामिका गब्‍बी) को उसकी ही आंखों के सामने एक ट्रक द्वारा कुचल दिया जाता है। इसके बाद साक्षी तंवर पर बदला लेने का जुनून सवार हो जाता है और वह इस घटना के जिम्‍मेदार लोगों को पकड़ने ठान लेती है और अपने
रास्‍ते में आने वाली हर रुकावट का सामना करती है, फिर चाहे उसे इसकी कोई भी कीमत चुकानी पड़े।
 
राईमा सेन को एक सख्‍त एवं निर्दयी खलनायिका के रूप में देखिए, 15 अप्रैल से, नेटफ्लिक्‍स इंडिया के

बेहद प्रतीक्षित क्राइम थ्रिलर ‘माई’ में