बिलासपुर,शेख वसीम निवासी मनेंद्रगढ़ कोरिया जोकि बिलासपुर के होटल राजा में रुके हुए थे जहां पर रात में खाना खाने लगभग 11:00 बजे हेवनस पार्क जहां पर स्मोकिंग जोन मैं लोग हुक्का पी रहे थे जिस पर वसीम ने एतराज करते हुए उक्त स्थल का वीडियो बना लिया वीडियो बनाने के बाद उक्त वीडियो को होटल मैनेजर के पास ले जाकर मामले की शिकायत की जिस पर होटल मालिक एवं उसके दोस्त कमल लछवानी शहबाज उर्फ दीपू अपने दोस्तों के साथ पहुंच गए और वसीम से गाली गलौज करते हुए मारपीट की पूरे होटल परिसर में मारपीट कर उसका मोबाइल लूट कर वीडियो वीडियो बनाता है कहकर मोबाइल तोड़ दिया और सड़क पर मारपीट करने लगे उक्त प्रार्थी जैसे तैसे अपनी जान बचा कर भागते हुए सिविल लाइन पहुंचे जहां पर उक्त मामले की एफ आई आर दर्ज कराई गई