बीटीआई कॉलेज बिलासपुर में कठोर के प्रमोशन में छात्र छात्राओं ने अखिलेश को कालेज आते रहने का दिया निमत्रण

बिलासपुर , अपनी आने वाली बॉलीवुड फिल्म कठोर के प्रमोशन में अखिलेश पांडे लगातार व्यस्त हैं और इसी तारतम्य में अखिलेश पांडे आज बीटीआई कॉलेज बिलासपुर पहुंचे जहां पर उन्होंने कठोर फिल्म का प्रमोशन किया छात्र और छात्राओं के सवालों के जवाब भी दिए अखिलेश से मिलकर छात्र छात्राओं में उत्साह की लहर दौड़ गई सभी छात्र काफी उत्साहित नजर आए और छात्रों के साथ साथ अध्यापक गण भी काफी प्रसन्न नजर आए प्रोफ़ेसर अश्वनी शर्मा  ने

अखिलेश का गुलदस्ता से स्वागत किया उसके पश्चात अखिलेश ने छात्र छात्राओं को छत्तीसगढ़ी फिल्म के विषय में बताया साथ ही साथ अखिलेश ने कठोर फिल्म की विषय वस्तु के बारे में चर्चा की इस दौरान कठोर फिल्म की अभिनेत्री वर्तिका आकांक्षा भी अखिलेश के साथ उपस्थित रही इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से प्रोफेसर अश्वनी शर्मा निर्मल पांडे मनीषा गुप्ता अनुराग जैकब डॉ अशोक गुप्ता शांतनु चटर्जी आदि बहुत से प्राध्यापक उपस्थित रहे और सभी लोगों

ने मिलकर अखिलेश को उनकी आने वाली फिल्म के लिए शुभकामनाएं दी और कहा कि हम सारे लोग कठोर फिल्म को देखने सपरिवार जरूर जाएंगे साथ ही उन्होंने कहा कि अखिलेश  से मिलकर उन्हें अत्यंत खुशी महसूस हुई और अखिलेश की सहजता और सरलता देखकर हम लोग हतप्रभ हैं और उम्मीद करते हैं कि आने वाले समय में भी अखिलेश हमारे कॉलेज में आते रहेंगे