थाना रोड की हालत बदहाल जनप्रतिनिधि कर रहे उपेक्षा

बिरसिंहपुर पाली(तपस गुप्ता) नगर का सबसे व्यस्ततम रोड कहलाने वाले थाना रोड इनदिनों अपनी बदहाली पर आशू बहाता नजर आ रहा है इस मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ो जनप्रतिनिधियों सहित जिम्मेदार अधिकारियों का आवागमन लगा रहता है लेकिन वह चार पहिया वाहनों में सफर करते है शायद इसी वजह से सड़क की दुर्दशा उन्हें नजर नही आती लेकिन विचारणीय प्रश्न यह है कि जब उन्हें सड़क के बारे में अवगत कराया जाए तो वह अपनी आंखों को मूंदकर आगे
बढ़ जाते है। इस बदहाल सड़क की मरम्मत तो क्या सड़क के दोनों तरफ चला रहे दुकानदारों पर भी उनकी नजर नही जाती। बीते दिन इसी मार्ग से राष्ट्रीय पर्व के दौरान बच्चों की प्रभात फेरी भी निकली जिसमे कुछ जनप्रतिनिधि शामिल होकर रास्ते से गुजर गए लेकिन उनका दिल अब तक नही पसीजा शायद यही वजह है कि इस मार्ग से आवागमन करने वाले अभी भी कीचड़ों के बीच सफर कर अपने गंतव्य मार्ग की ओर रवाना हो रहे है। हलाकि कहने के लिए इस मार्ग में क्रेशर डस्ट का छिड़काव हुआ लेकिन कितना हुआ यह आज सबके सामने है। आखिर कब जिम्मेदार इस सड़क की कायाकल्प करने के लिए बीड़ा उठाएंगे और कीचड़ मुक्त सड़क से लोगो को निजात मिलेगी।