अटल जी का अस्थि कलश लेकर श्रम मंत्री व जिलाध्यक्ष रायपुर से प्रस्थान

बैकुंठपुर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ राज्य निर्माता भारत रत्न श्रद्धेय अटलबिहारी वाजपेयी जी का अस्थि कलश लेकर मंत्री भइया लाल राजवाड़े, जिलाध्यक्ष तीरथ गुप्ता, संसदीय सचिव चम्पा देवी पावले, विधायक श्याम बिहारी जायसवाल एवं एल्डरमेन भानुपाल रायपुर से कोरिया के लिए प्रस्थान कर चुके हैं। 23 अगस्त को सुबह तक अस्थि कलश कोरिया पहुँचेगा। प्रातः 9 बजे से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यात्रा प्रेमाबाग से जिले के विभिन्न स्थानों के लिए प्रस्थान करेगी।
उक्ताशय की जानकारी देते हुए जिला महामंत्री देवेंद्र तिवारी ने बताया कि जिले के तीनों विधानसभा के जनमानस की ओर से भाव पूर्ण श्रद्धांजलि अटल जी को दी जाएगी। यात्रा बैकुंठपुर से प्रारम्भ होकर चर्चा, नगर, नागपुर, चिरमिरी नगर निगम के विभिन्न स्थानों से होते हुए मनेन्द्रगढ़ शहर और झगराखण्ड, लेदरी से हसदेव नदी तट पहुँचेगी जहाँ पर अस्थि कलश का विसर्जन किया जाएगा। छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता अटल जी को श्रद्धांजलि देने के लिए सभी राजनैतिक दलों, सामाजिक संगठनों, अधिकारी कर्मचारी संगठनों एवं गणमान्य नागरिकों से भी आह्वान किया गया है। यात्रा की विस्तृत जानकारी भी भेजी गयी है।