मनेद्रगढ़ विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न व छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता स्व.अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियों को देश के प्रमुख नदियों में विषार्जन करने का निर्णय लिया गया है। इसी क्रम में कोरिया जिले से निकलने वाली प्रदेश ही नही देश को ऊर्जा प्रदान करने वाली हसदेव नदी में भी अटल जी की अस्थियों का विषार्जन 23 अगस्त को किया जाएगा। इसके पूर्व अस्थि कलश यात्रा कोरिया जिला मुख्यालय से प्रातः 9 बजे मुख्य मार्गो से निकलेगी जो मनेन्द्रगढ़ विधानसभा के चिरमिरी पोड़ी में साढ़े 12 बजे, हल्दी बॉडी 1 बजे, डोमनहिल डेढ़ बजे, गोदरीपारा 2 बजे, बड़ा बाजार ढाई बजे जिसके पश्चक्त सीधे मनेन्द्रगढ़ 3 बजे, झगराखांड 4 बजे, नई लेदरी साढ़े 4 बजे व शायं 5 बजे हसदेव नदी तट लेदरी में अस्थि विसर्जन किया जाएगा।