रायपुर/26 अप्रैल 2019। कांग्रेस नेता विकास तिवारी ने हाउसिंग बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी की शिकायत की। शासकीय धन से क्रय की गयी छोटी-छोटी वस्तुओं तक का गायब होना अमानत में खयानत भविष्य निधी और पेंशन देयताओं की 132 करोड़ की राशि दीगर कामों में खर्च करना घोर वित्तीय अनियमितता है।
शिकायत में कहा गया है कि श्री भूपेन्द्र सवन्नी रमन सिंह के तीसरे कार्यकाल (2013-2019) के दौरान हाऊसिंग बोर्ड के अध्यक्ष रहे थे। उनके कार्यकाल के दौरान हाऊसिंग बोर्ड दीवालिया होने की स्थिति में पहुंच चुका है। बिना किसी आवश्यकता एवं मोग के हजारो की संख्या में मकानों का निर्माण कराया गया। मकानों की गुणवत्ता का स्तर भी दयनीय था। उनके पूरे कार्यकाल में बनवाये गये मकानों के औचित्य एवं निर्माण की गुणवत्ता की जांच कराया जाना नितान्त आवश्यक है। वर्ष 2018 में राज्य सरकार द्वारा हाऊसिंग बोर्ड को 195 करोड़ की बैंक गारंटी दी गयी थी जिसमें से 32 करोड़ रूपये भविष्य निधि एवं पेंशन देयताओं को चुकाने के लिये दी गयी थी। किंतु कमीशनखोरी की लालच में कुछ राशि को भी मकानों के निर्माण में अवैध रूप से व्यय कर दिया गया।
श्री भूपेन्द्र सवन्नी ने हाऊसिंग बोर्ड को अपनी निजी सम्पत्ति की तरह दुरूपयोंग किया। हाऊसिंग बोर्ड के व्यय पर चेयरमैन हेतु निर्धारित आवास में नियमों के विपरित विभिन्न सामग्रियों के क्रय में लाखो का व्यय किया गया। जिसके कुछ उदारण निम्नानुसार हैः-
27/08/2016 को केसियों घड़ी का क्रय 2695/-04/05/2016 पैन्ट्री सामग्री क्रय, 23/07/2016 वोल्टास ए.सी. का क्रय 50,234/- 03/10/2016 ए.सी. का रख-रखाव 4900/- 11/04/ 2016 पैन्ट्री सामग्री का क्रय 8654/- 04/05/2016 सामग्री का क्रय 9371/- 10/05/2016 पम्प 6015/- 09/05/2016 बेबीलॉन होटल का देयक (अध्यक्ष के गेस्ट के लिए) 10,494/- 14/06/2016 रिचार्जेबल एल.ई.डी 79000/-13/07/2016 – सिम्फोनी कूलर 18,000/- 13/07/2016 प्रिंटर 20,083/- 23/07/2016 रिपेयरिंग कार्य 14424/- 23/07/2016 सिम्फोनी कूलर – 9500/- 03/10/2016 ए.सी. का मेन्टेनेन्स 9650/-27020/- 05/10/2016 सैमसंग एल.ई.डी टी.वी. 89,950/- 16/03/2017 एल.ई.डी. टी.वी. 69,500/- 27/01/ 2017 मां दुर्गा की मूर्ति 18,320/-
उक्त सभी व्यय जनवरी 2017 तक की अवधि के है। इसके अतिरिक्त श्री सवन्नी द्वारा राजनीतिक कार्यक्रमो में भाग लेने के लिये से हवाई यत्राओं एवं होटल देयकों पर लाखों रूपये अनियमित भुगतान कराया गया है। हाऊसिंग बोर्ड के पास पर्याप्त वाहन होने के बाद भी कई बार निजी वाहन श्री सवन्नी द्वारा किराये पर लिये गये, उनका भी भुगतान हाऊसिंग बोर्ड के द्वारा ही अनियमित रूप से किया गया।
यह उल्लेखनीय है कि चेयरमैन, हाऊसिंग बोर्ड के निजी उपयोग हेतु हाऊसिंग बोर्ड से व्यय करने का प्रावधान नहीं है। उपरोक्त समस्त व्यय अवैधानिक है तथा आर्थिक अपराध की श्रेणी में आते है। प्रकरण की निम्नानुसार कार्यवाही किया जाना प्रार्थित हैः-
1. श्री सवन्नी द्वारा अपने व्यक्तिगत उपयोग पर की गयी
सम्पूर्ण राशि की वसूली की जाये।
2. यदि उक्त सामग्री चेयरमैन आवास पर उपलब्ध न हो तो श्री सवन्नी के विरूद्ध उन सामग्रियोंक की चोरी का प्रकरण दर्ज किया जाये।
3. श्री सवन्नी के सम्पूर्ण कार्य काल में हुये कार्यो/व्ययों का महालेखाकार के माध्यम से 3 माह में आडिट कराया जायें।