ममता बनर्जी की भविष्यवाणी, उत्तर प्रदेश में इस बार 17 सीटें भी नहीं जीत पाएगी बीजेपी

नई दिल्ली: ओक्सभा चुनावो को लेकर ममता बेनर्जी ने भविष्यवाणी की है की उत्तरप्रदेश में सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी इन चुनावो में 17 सीट भी नहीं जीत पाएगी. ममता ने कहा की भाजपा हार रही है और उसको राज्य की 80 में से 17 सीटें भी नहीं मिलेंगी. उन्होंने कहा कि ”कांग्रेस को सात से आठ सीटें मिलेंगी और मायावती और अखिलेश का प्रदर्शन बेहतरीन होगा.”

ममता बनर्जी ने कहा कि क्षेत्रीय दलों के बीच सामंजस्य बहुत है, और आगे की योजनाओं के लिए उनकी बातचीत आगे बढ़ रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विपक्ष को “खिचड़ी” कहे जाने के बारे में पूछे जाने पर, उन्होंने सवाल किया कि ‘खिचड़ी बनने में क्या गलत है? आपके पास चावल, दाल या आलू की सब्जी भी हो सकती है, इसे खिचड़ी में एक साथ रखा जाता है.”

बतादें सन 2014 के चुनाव में बीजेपी ने सबसे अधिक सीटों वाले राज्य उत्तरप्रदेश में 70 सीटें जीती थीं और उसके सहयोगी अपना दल ने दो सीटें हासिल की थीं. इससे बीजेपी को आसानी से लोकसभा में बहुमत हासिल हो गया. तीन दशकों में यह पहला मौका था जब किसी एक पार्टी को पूर्ण बहुमत हासिल हुआ था.