छत्तीसगढ़ विधानसभा उपाध्यक्ष एवं भानुप्रतापपुर-विधायक मनोज सिंह मंडावी जी के निधन पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने जताया शोक।

रायपुर,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री धरमलाल कौशिक ने कहा कि छत्तीसगढ़ विधानसभा उपाध्यक्ष एवं भानुप्रतापपुर के विधायक श्री मनोज मंडावी जी के निधन का दुःखद समाचार से मन को गहरा दुख पहुंचा है। श्री कौशिक ने कहा कि मनोज मंडावी जी का राजनितिक कौशल अद्भुत रहा है और दशकों तक उन्होंने प्रदेश राजनीति का एक स्तंभ बनकर, भानुप्रतापपुर के विधायक के रूप में आदिवासी समाज के हित में कार्य किया है। श्री कौशिक ने कहा कि सामाजिक सद्भाव के नेता श्री मनोज मंडावी जी लोकतांत्रिक मूल्यों के पक्षधर के रूप में वे हमारे बीच सदैव रहेंगे। श्री कौशिक ने इस सकंट की घड़ी में परिवार को दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्‍वर से प्रार्थन की ।