स्कूटी व चार पहिया वाहन में भिड़ंत,3 युवक घायल

बिरसिंहपुर पाली(तपस गुप्ता)- पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत दफाई कालोनी के समीप स्कूटी व चार पहिया वाहन छोटा हांथी में जोरदार भिड़ंत होने से तीन युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए जिनका उपचार पाली अस्पताल में किया जा रहा है। घटनाक्रम में मिली जानकारी के मुताबिक चार पहिया वाहन क्रमांक एमपी 20 एल ए 4968 शहडोल से उमरिया की ओर जा रहा था वही नौरोजाबाद से पाली आ रहे स्कूटी क्रमांक एमपी 18 एम जी 7649 में सवार युवकों के साथ जोरदार भिड़ंत हो गई। बताया गया है कि स्कूटी में सवार जय वर्मन पिता पूरन वर्मन निवासी कटनी अजीत वर्मन पिता जोला वर्मन निवासी नौरोजाबाद गंभीर रूप से घायल हो गए वही चार पहिया वाहन चालक शहीद खान निवासी जबलपुर को भी इस हादसे में चोट पहुँची जिन्हें पाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहाँ तीनो घायलों का उपचार जारी है। घटना की जानकारी पाते ही पुलिस ने दोनो वाहनों को जब्तकर आरोपी चार पहिया वाहन चालक के विरुद्ध अपराध दर्जकर आगे की कार्यवाही आरम्भ कर दी है।