बिरसिंहपुर पाली–(तपस गुप्ता)-आल्हा जयंती के अवसर पर पाली नगर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें समाज के महिला पुरुष नव युवक युवतियां व बच्चे भारी संख्या में शामिल हुए। इस अवसर पर नगर के ह्रदय स्थल में बिराजी मां बिरसिनी जी के मंदिर में आल्हा की ध्वजा चढ़ाई गई। अखिल भारतीय महोबिया महासभा द्वारा आल्हा जयंती के अवसर पर सामाजिक संगोष्ठी आल्हा चालीसा आल्हा भजन व आल्हा गायन का आयोजन नगर के सिंधी धर्मशाला में किया गया।आयोजन समिति प्रमुख पवन सम्भर ने बताया की गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी आल्हा जयंती का आयोजन कर नगर में भव्य जुलूस निकाला गया जो नगर भ्रमण करते हुए मां बिरासनी के चरणों में आल्हा की ध्वजा बड़े हर्षोल्लास के साथ चढ़ाई गई। बताया गया कि जिस तरह मैहर में माँ शारदा के अनंत भक्त आल्हा जी की ध्वजा व प्रतिदिन पुष्प अर्पण किया जाता हैउसी प्रकार समाज द्वारा ये प्रयास आल्हा जी के जन्मोत्सव पर प्रतिवर्ष मा बिरासीनी की नगरी बिरसिंहपुर पाली में किया जा रहा। आयोजन में प्रमुख रूप से कार्यक्रम संयोजक मंडल प्रमुख पवन सम्भर राजकुमार महोबिया राजू महोबिया महेश महोबिया अजीत महोबिया विजय महोबिया लक्ष्मीकांत महोबिया लोकेश महोबिया गुड्डू महोबिया नरेंद्र महोबिया सुरेश महोबिया समाज प्रमुख भजन लाल महोबिया सी एल सम्भर अशोक महोबिया सी पी महोबिया सहित समाज के अन्य उपस्थित रहे।