रायपुर-हरियर छत्तीसगढ़ वृक्षारोपण महाभियान के तहत आज राजधानी रायपुर के पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय परिसर में उनकी जयंती के अवसर पर वृक्षारोपण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूल-कॉलेजों के विद्यार्थियों ने भी परिसर में वृक्षारोपण किया। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, वन मंत्री श्री महेश गागड़ा, लोक निर्माण मंत्री श्री राजेश मूणत, राज्य कृषि एवं बीज विकास निगम के अध्यक्ष श्री श्याम बैस, विधायक श्री श्रीचंद सुंदरानी, वन विकास निगम के अध्यक्ष श्री श्रीनिवास राव मद्दी सहित अनेक जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने भी पौधे लगाए।