मुख्यमंत्री ने पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय परिसर में ‘हरियर छत्तीसगढ़ के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर बधाई दी

रायपुर, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज यहां पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय परिसर में राज्य सरकार के ‘हरियर छत्तीसगढ़ वृक्षारोपण महाभियान’ के तहत आयोजित समारोह में पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्यरत समाजसेवी संस्था ‘ग्रीन आर्मी’ को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर बधाई और शुभकामनाएं दी। डॉ. सिंह ने ग्रीन आर्मी के संस्थापक श्री अमिताभ खूंटे और पशु चिकित्सक डॉ. पवन जैन को भी प्रशस्ति पत्र भेंट किया। उल्लेखनीय है कि श्री खूंटे और डॉ. जैन द्वारा रायपुर जिले के विभिन्न स्कूलों और अन्य स्थानों की खाली जमीनों पर वृक्षारोपण करने तथा इसके लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है।