मुख्यमंत्री ने ईदगाहभाठा पहुंचकर लोगों को दी ईद की मुबारकबाद

रायपुर-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज सवेरे ईद-उल-फितर के मौके पर राजधानी रायपुर के ईदगाह भाठा मैदान पहुंचे । मुख्यमंत्री ने वहां मुस्लिम समाज के लोगों से बड़ी आत्मीयता के साथ मुलाकात की, उन्हें गले लगाया और ईद की मुबारकबाद दी।
इस अवसर पर विधायक सर्वश्री सत्यनारायण शर्मा और श्री कुलदीप जुनेजा, नगर निगम रायपुर के पार्षद श्री एजाज ढेबर, श्री रमेश वार्ल्यानी, जामा मस्जिद के इमाम श्री अहमद कारी, सर्वश्री मोहम्मद अहमद, रुस्तम अहमद सहित समाज के अनेक पदाधिकारी और सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे। इसके पहले ईदगाह में समाज के लोगों ने ईद की नमाज अदा की।