रायपुर/ स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर के द्वारा डेंगू प्रभावितों के प्रति लगातार बरती जा रही लापरवाही की कांग्रेस ने कड़ी निंदा की है। प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर भारतीय जनता पार्टी सरकार के असंवेदनशील चेहरे का प्रत्यक्ष दर्पण हैं। एक तो मंत्री अपनी जिम्मेदारी का सही ढंग से निर्वहन नही कर पा रहे, दूसरी ओर अमर्यादित बयान देकर डेंगू प्रभावितों और प्रदेश की जनता के जले पर नमक छिड़कने का काम कर रहे है। वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. राकेश गुप्ता को आईएमए से हटाने की सलाह देने वाले मंत्री अजय चंद्राकर अपनी खुद की अक्षमता के लिए मुख्यमंत्री से अपने इस्तीफे की पेशकश क्यो नही करते? देश में डेंगू से लगातार हो रही मौतों पर कांग्रेस ने गहरी चिंता व्यक्त की है। प्रदेश में अब तक 29 मौतें हो चुकी है। डेंगू से मौत का तांडव राजधानी रायपुर तक पहुंच गया है। प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री को स्व. अटल बिहारी बाजपेयी के अस्थिकलश के सामने ठहाके लगाने से फुर्सत मिल गयी हो तो थोड़ा राज्य की डेंगू पीड़ित जनता की सुध भी ले ले। राज्य की भाजपा सरकार और स्वास्थ्य मंत्री डेंगू को लेकर सिर्फ कोरी बयानबाजी कर रहे है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री 26 नागरिकों की मौतों के बाद भी प्रभावितों से मिलने और प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने जाना भी जरूरी नही समझ रहे है। भाजपा सांसद सरोज पांडेय तक को अपनी राज्य सरकार पर भरोसा नही रह गया। वे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन देने पहुंच गयी लेकिन अपने गृह जिले में फैली महामारी को रोकने के लिए उन्होंने बात करना, निर्देश देना जरूरी नही समझा। सरोज पांडेय बतायें कि उनका रमन सरकार पर भरोसा नही रह गया है या फिर सिर्फ राजनैतिक प्रोपोगंडा के लिए उन्होंने केंद्रीय मंत्री को ज्ञापन सौंपा है? भजपाई इस आपदा के समय भी अपनी सरकार की अक्षमता को छुपाने के लिए प्रोपोगंडा करने के साथ हेकड़ी भी दिखा रहे है।