सेंट्रल बैंक के समीप कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा बैंक प्रबंधन नही दे रहा ध्यान

बिरसिंहपुर पाली(तपस गुप्ता) पाली शहडोल सड़क मार्ग में स्थित बजाज शो रूम के बगल से संचालित सेंट्रल बैंक के समीप कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। यहाँ बैंक प्रबंधन के द्वारा बैंक ग्राहकों के लिए वाहन स्टैंड की माकूल व्यवस्था नही की गई है जिससे बैंक में आने वाले ग्राहक अपने वाहनों को सड़कों पर ही खड़ा कर देते है जिससे सड़क में कई बार जाम भी लग जाता है। गौरतलब है कि बीते कई वर्षों से सेंट्रल बैंक थाना के समीप बने एक आवास में संचालित की जाती रही है जिसे बीते माह पाली शहडोल सड़क मार्ग किनारे बने भवन में संचालित की जा रही है जहाँ न तो बैंक के ग्राहकों की बैठने की पूर्ण व्यवस्था है न ही पेयजल की ??
यहाँ सेंट्रल बैंक संचालित करने के लिए आवास मालिक के द्वारा किराये से भवन तो दे दिया गया है लेकिन ग्राहकों के वाहन खड़ा करने सहित अन्य व्यवस्था नही की गई।
*हो चुके है हादसे*
गौरतलब है कि सड़क के खस्ताहाल होने के बावजूद यहां बड़े वाहन सहित अन्य छोटे वाहन फर्राटे मारते निकलते है जिससे कई सड़क हादसे भी हो चुके है। आवश्यक है जिम्मेदारों को जो समय रहते बैंक की अव्यवस्था को दुरुस्त करावें।