अनूपपुर (अविरल गौतम )भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश इकाई द्वारा समस्त जिलों में भारतीय जनता युवा मोर्चा के तत्वाधान में युवा चौपाल कार्यक्रम करने के निर्देश जारी किए गए थे लेकिन युवा मोर्चा प्रदेश इकाई के मंशा अनुसार अनूपपुर जिले में युवा चौपाल कार्यक्रम आयोजित नहीं हो पाए और यह कार्यक्रम फेल साबित हुआ बताया जाता है कि अनूपपुर जिले में अनूपपुर नगर मंडल कोतमा नगर मंडल एवं अमरकंटक नगर मंडल के अतिरिक्त किसी भी मंडल में संतोषजनक कार्यक्रम युवा चौपाल के लिए आयोजित नहीं किए गए और यदि आयोजित हुए भी तो वहां युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति नगण्य रही ऐसी खबर है कि युवा चौपाल कार्यक्रम अनूपपुर जिले में फेल होने के कारण भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश संगठन गंभीर विचार कर रहा है और इसके कारण अनूपपुर जिला युवा मोर्चा के अध्यक्ष पद से वर्तमान जिला अध्यक्ष को हटाया भी जा सकता है वैसे भी वर्तमान जिला अध्यक्ष संगठन के अलावा सत्ता में भी का बीज हैं और नगर परिषद जैतहरी के उपाध्यक्ष हैं जिस कारण भी वे संगठन में जिस प्रकार का समय देना चाहिए वह नहीं दे पा रहे हैं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश इकाई ने जिला भाजपा संगठन से पैनल की मांग की गई है और शीघ्र ही अनूपपुर जिले को भाजपा जिलाध्यक्ष की तरह भारतीय जनता युवा मोर्चा का नया जिला अध्यक्ष भी मिल सकता है भारतीय जनता युवा मोर्चा के नए जिला अध्यक्ष पद के लिए जिन नामों की चर्चा है उसमें कोतमा विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान जिला महामंत्री जितेंद्र भट्ट का नाम शामिल है जो कि पूर्व में भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष पद की रेस में रहे हैं इनके अलावा भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र शुक्ला बिजुरी का नाम भी चर्चाओं में है तीसरा नाम आदिवासी वर्ग से आ रहा है और वह नाम है वर्तमान जिला महामंत्री अर्जुन सिंह का अब देखना यह है कि इन तीन नामों में किस नाम पर जिलाध्यक्ष पद की मुहर लग जाती है।