नवीन नगर परिषद सर्व सुविधा युक्त भवन का निर्माण पार्षद एवं जनता की सहमति से की जाएगी डॉक्टर राज

अनूपपुर (बृजेंद्र मिश्रा )सर्व सुविधा युक्त नवीन नगर परिषद के भवन का निर्माण की दरकार ज्ञात हो कि पूर्व में ग्राम पंचायत भवन संचालित हो रहा नगर परिषद कार्यालय सुविधा के अभाव में एवं जगह की कमी के साथ संकीर्ण मार्ग पर बना है जिसके कारण नगर परिषद के जनमानस को कई प्रकार की सुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है जबकि नगर परिषद बरगवां अमलाई के उपाध्यक्ष डॉ राज तिवारी का कहना है कि नगर परिषद के नवीन भवन का निर्माण सर्व सुविधा युक्त एवं जगह का चयन मुख्य रूप से वार्ड क्रमांक 5 के पास शासकीय भूमि रिक्त होने की स्थिति में जहां पर सभी प्रकार की सुविधाओं के साथ जगह का विस्तार और पुराने जीर्ण शीर्ण पंचायत भवन इसमें वर्तमान में नगर परिषद कार्यालय संचालित है वहां पर जगह का अभाव है एवं संकीर्णता के कारण वाहन स्टैंड की कमी के साथ और कई कमियों का अभाव है जिसके कारण नगर परिषद का निर्माण अमलाई अनूपपुर मुख्य मार्ग से लगे मध्यप्रदेश शासन की भूमि पर किया जाए। नवीन नगर परिषद निर्माण कार्य को लेकर जन चर्चा है कि नगर परिषद की अध्यक्ष की इच्छा है की जहां पर स्थान का अभाव है और पुराने नगर परिषद कार्यालय में ही नवीन नगर परिषद भवन का निर्माण हो किंतु क्षेत्र की जनता और कुछ पार्षदों का कहना है कि नवीन नगर परिषद भवन का निर्माण वार्ड क्रमांक 5 के मध्यप्रदेश शासन की भूमि पर निश्चित की जाए।
वार्ड क्रमांक 05 के पार्षद दीपक कॉल का कहना है कि अगर चयनित स्थान पर नगर परिषद कार्यालय का नवनिर्मित भवन निर्माण कार्य होता है तो संपूर्ण नगर परिषद के जनमानस को आने जाने एवं अन्य असुविधाओं से निजात मिल सकती है एवं दूरी में भी कमी आ सकती है एवं परेशान जनता नागरिकों को सहजता से अपना कार्य कराने के लिए समय का बचत हो सकता है। सूत्रों के माध्यम से पता चला है कि नवीन नगर परिषद भवन निर्माण के लिए वार्ड क्रमांक 5 के मध्यप्रदेश शासन की भूमि का चयन कर लिया गया है जिस पर अनूपपुर जिले के जिला कलेक्टर के द्वारा भी चयनित स्थान पर अपनी मोहर लगा दी है।भाजपा के ग्रामीण मंडल मीडिया प्रभारी बृजेंद्र मिश्रा का कहना है कि शासन के दिशा निर्देश पर ही कार्य होना चाहिए जिसमें परिषद के पार्षद गणों एवं क्षेत्र की जनता का बहुमत और पार्षदों की सहमति बनेगी उसके आधार पर जगह के अभाव को दृष्टिगत रखते हुए नवीन नगर परिषद भवन निर्माण कार्य को सभी की सहमति के अनुरूप वार्ड क्रमांक 05 के चयनित स्थान पर निर्माण कार्य कराया जाए। नगर परिषद के अन्य पार्षद गणों से चर्चा की गई तो उनका कहना है की स्थान का अभाव और कमी को दृष्टिगत रखते हुए ऐसे जगह पर नवीन नगर परिषद भवन का निर्माण कार्य कराया जाएगा जहां स्थान की अधिकता और जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बनाया जाएगा।