कोरिया, आज के इस दौर में सेल्फी लेना आम बात हो गयी है, लेकिन गरीब परिवार के लोगों का सेल्फी लेने का सपना बना हुआ था। ऐसा ही सपना विकासखंड बैकुण्ठपुर के ग्राम बुडार की श्रीमती सुखलिया बाई ने भी देखा था। वे जब दूसरों को सेल्फी लेते देखती थी, तो वह भी सोचती थी कि काष उनके पास भी सेल्फी वाला मोबाईल होता तो वह भी अपना सेल्फी लेकर अपने यादगार पलों को संजोती और दूसरों को सेल्फी दिखाकर अपने अनुभवों को बांटती। मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने महत्वकांक्षी छत्तीसगढ संचार क्रांति योजना का संचालन कर उनके मोबाईल से सेल्फी लेने की इस इच्छा को पूरी कर दी। मोबाईल वितरण के लिए आयोजित मोबाईल तिहार में जब उन्हें मोबाईल मिला तो उनकी खुषी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होने मोबाईल हाथ में आते ही अपने सपने को पूरा करने के लिए सेल्फी खिंचने का प्रयास किया, लेकिन इसके पूर्व कभी सेल्फी नहीं लेने के कारण सेल्फी लेने में वह पहली बार असफल हो गई। फिर भी उन्होने हार नहीं मानी और प्रयास किया और दो से तीन बार में ही वह सेल्फी लेना संीख गई एवं तत्काल अपनी सखियों के साथ सेल्फी ली।
श्रीमती सुखलिया बाई ने बताया कि वह एक गरीब परिवार से है और अपना जीवन यापन अपने परिवारों के साथ मजदूरी करके करती है। उन्होने बताया कि वह तथा उनके परिवार भी एक स्मार्ट फोन की इच्छा रखते थे। स्मार्ट फोन नहीं होने के कारण उनकी अपने सगे संबंधियों से बात तो हो जाती थी, लेकिन उनके परिवार के पास उपलब्ध की-पैड वाला मोबाईल फोन से वह सेल्फी नहीं ले पाते थे, जो उनका एवं उनके परिवार का सपना था। जिससे वे अपने रिष्तेदारों और सगे-सम्बधियों से बात करने तक ही सीमित थे। अब उन्हें स्मार्ट फोन मिलने से उनकी इच्छा पूरी हो गई है। अब वे सेल्फी लेने के साथ साथ राज्य षासन द्वारा संचालित योजनाओं की भी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। उन्होने स्मार्ट फोन निःशुल्क मिलने पर मुख्यमंत्री डॉ.सिंह एवं कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार दुग्गा के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।