आईपीएस इंटरनेशनल स्कूल में मतदाता जागरूकता अभियान का कार्यक्रम संपन्न।

आईपीएस अकादमी में अधिवक्ता वा पत्रकार सम्मान समारोह संपन्न

उमरिया 24/08/2023

उमरिया जिले की प्रतिष्ठित संस्थान आईपीएस इंटरनेशनल स्कूल में नवरात्रि के उपलक्ष में गरबा महोत्सव संपन्न कराया गया। साथ ही पत्रकार सम्मान समारोह व अधिवक्ता सम्मान समारोह संपन्न कराया गया। गरबा महोत्सव में आईपीएस अकादमी के विद्यार्थियों की मनमोहक प्रस्तुतियां से दर्शन मनमोहित हुए। आईपीएस अकैडमी उमरिया जिले के पत्रकार व अधिवक्ता के उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मान कार्यक्रम रखा गया था। जिसमें उमरिया जिले के पत्रकार व अधिवक्ता शामिल हुए थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री प्रतिपाल महोबिया, एडिशनल एसपी उमारिया गेस्ट ऑफ ऑनर श्री किशन सिंह ठाकुर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, अभय पांडेय, आदर्श मॉडल कॉलेज प्रिंसिपल, श्री गजेन्द्र कुमार द्विवेदी जन संपर्क अधिकारी, श्री बी. के. सारस जेल अधिक्षक उमरिया थे। कार्यक्रम में मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शपथ दिलाई गई। आईपीएस स्कूल द्वारा संचालित यू सी मास स्टेट लेवल कंपटीशन प्रतियोगिता का प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन भी किया गया। अतिथियों द्वारा सभी बच्चों से जोड़, घटाना, गुड़ा व भाग के प्रश्न पूछे गए। जिसमें सभी बच्चों ने एक सेकंड में ही अपना उत्तर दे दिया। इसके साथ ही 782 का पहाड़ा भी बच्चों से पूछा गया जिसमें बच्चे 10 सेकंड के अंदर पूरा पहाड़ सुना दिया। कार्यक्रम में गरबा डांडिया की कई मनमोहक प्रस्तुतियां बच्चों द्वारा दी गई। पार्टिसिपेट बच्चों को मेडल द्वारा सम्मानित भी किया गया।
आईपीएस प्राचार्य श्रीमती आरजू खान ने अपने उद्बोधन में बताया कि आज हमारे आईपीएस प्रांगण में मतदाता जागरूकता अभियान भी चलाया गया। इसके साथ ही पत्रकार जो की वर्तमान घटनाएं, सामाजिक मुद्दे आदि की जानकारी एकत्रित करते हैं और अलग-अलग माध्यम से उस जानकारी को जनता तक पहुंचाते हैं। तथा अधिवक्ता किसी दूसरे व्यक्ति के स्थान पर (या उसके तरफ से) दलील प्रस्तुत करता है, यह अपने उद्बोधन में बताया।
कार्यक्रम के अंत में आईपीएस डायरेक्टर वसीम अकरम प्रिंसिपल व अतिथियों द्वारा उमरिया जिले में कार्यरत पत्रकार व अधिवक्ता के उत्कृष्ट कार्यो के लिए मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में प्रतिभा श्रीवास्तव और खुशी तिवारी द्वारा सभी अतिथियों अभिभावक को धन्यवाद प्रेषित किया।