रायपुर-राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने 25 जून को राजभवन में स्वास्थ्य विभाग की बैठक ली। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव एवं पण्डित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्वास्थ्य विज्ञान एवं आयुष विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ए. के. चन्द्राकर भी उपस्थित थे। बैठक में पण्डित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्वास्थ्य विज्ञान एवं आयुष विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ के विभिन्न गतिविधियों के संबंध में चर्चा की गई।
राज्यपाल श्रीमती पटेल ने बैठक में कहा कि विश्वविद्यालय में ईपिडिमियोलॉजी संस्थान की स्थापना की जाए। उन्होंने विश्वविद्यालय में चिकित्सा, आयुष तथा नर्सिंग विषयों पर अनुसंधान के लिए अत्याधुनिक अनुसंधान केन्द्र आरंभ करने के निर्देश दिए।
बैठक में आयुष विश्वविद्यालय के चिकित्सकों के प्रशिक्षणों के लिए 01 अगस्त से प्रशिक्षण पाठ्यक्रम से प्रारंभ करने तथा विश्वविद्यालय के विभिन्न उपलब्धियों, नियमित क्रियाकलापों की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने के लिए विश्वविद्यालय में एफ.एम. बैंड रेडियो सबस्टेशन शुरू करने का भी निर्णय लिया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की सचिव श्रीमती निहारिका बारिक तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।