एक नजर बैकुण्ठपुर विधानसभा क्षेत्र – बैकुण्ठपुर एवं सोनहत के दो लाख से अधिक मतदाता बनेंगे मजूबत लोकतंत्र के साक्षी


100 की उम्र में होंगे भागीदार
306 मतदान केन्द्रांे में होगा मतदान
एक महिला प्रत्याशी सहित आठ लोगों का होगा भाग्य का फैसला

कोरिया 01 नवम्बर, 2023। 9 अक्टूबर 2023 से छत्तीसगढ़ सहित मध्यप्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना एवं मिजोरम में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लगे हुए हैं। छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान होगा। पहले चरण मंे बस्तर संभाग व दुर्ग संभाग के कुछ विधानसभा सहित 20 सीटों के लिए 7 नवम्बर तथा रायपुर, बिलासपुर, सरगुजा तथा दुर्ग संभाग के कुछ विधानसभा के 70 सीटों के लिए 17 नवम्बर को मतदान होगा। बैकुण्ठपुर एवं भरतपुर-सोनहत विधानसभा में दूसरे चरण में मतदान होगा। उक्त विधानसभा क्षेत्र में 21 अक्टूबर 2023 को नामांकन भरना शुरू हुआ और 30 अक्टूबर को नामांकन भरने की अंतिम तिथि हुई। 11 अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन पत्र क्रय किया गया था, जिसमें से 8 लोगों ने नामांकन पत्र जमा किया और 31 अक्टूबर को स्क्रूटनी पश्चात आठ प्रत्याशियों का ही नामांकन पत्र वैध हुआ है।
बैंकुण्ठपुर विधानसभा क्रमांक-3 में कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती अंबिका सिंहदेव सहित कुल आठ उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र जमा किया है। आम आदमी पार्टी से डॉ. आकाश कुमार, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) से श्री दुर्गेश साहू, भारतीय जनता पार्टी से भईया लाल राजवाड़े, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से श्री मेजर प्रसाद यादव, समाजवादी पार्टी से श्री सोमार साय लोहार, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से श्री संजय सिंह कमरो तथा एक निर्दलीय प्रत्याशी श्री बृजमोहन साहू अपना भाग्य आजमाएंगे। वैसे नाम वापसी गुरूवार 2 नवम्बर 2023 को निर्धारित है।
बैकुण्ठपुर विधानसभा क्रमांक-03 मंे 228 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं इनमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 84 हजार 47 है तथा महिला मतदाताओं की संख्या 84 हजार 29 एवं तृतीय लिंग मतदाताओं की संख्या 5 है। इस तरह 1 लाख 68 हजार 81 मतदाता है। वहीं भरतपुर-सोनहत (आंशिक) के 78 मतदान केन्द्रों में पुरूष मतदाताओं की संख्या 18 हजार 159, महिला मतदाताओं की संख्या 18 हजार 215 तथा तृतीय लिंग मतदाताओं की संख्या मात्र एक है। इस तरह 306 मतदान केन्द्रों में 2 लाख 4 हजार 456 मतदाता इस लोकतंत्र के साक्षी बनेंगे।
18 से 19 वर्ष के नए मतदाताओं की संख्या 6 हजार 493 हैं, जो पहली बार मतदान करेंगे। इसी तरह दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 2 हजार 90 है और 80 वर्ष ये उससे अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या 1 हजार 231 है। बैकुण्ठपुर विधानसभा में 100 वर्ष से अधिक के मतदाता भी 17 नवम्बर को मतदान में भागीदार बनेंगे। अगर जेण्डर रेसियों की बात करें तो 1000 है।
अब हम बैकुण्ठपुर विधानसभा के मतदाताओं को प्रतिशत में जान लेते हैं। 18 से 19 वर्ष की मतदाता 3.86, 20 से 29 वर्ष 24.48, 30से39 वर्ष 29.23, 40 से 49 वर्ष 18.89, 50 से 59 वर्ष के 13.17, 60 से 69 वर्ष के 6.92, 70 से 79 आयु के 2.72, 80 से 89 आयु के 0.62, 90 से 99 आयु के 0.10 तथा 100 से 109 आयु के मतदाताओं की संख्या 0.01 प्रतिशत है।
मतदान केन्द्र-
बैकुण्ठपुर नगरीय-निकाय में 13, बैकुण्ठपुर ग्रामीण मंे 84, चरचा नगरीय-निकाय में 15, पटना में 73, बचरा पोंड़ी मंे 43 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इसी तरह भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विशेष मतदान केन्द्र बनाए गए हैं, जिसमें 10 संगवारी मतदान का संचालन महिलाओं के द्वारा किया जाएगा, एक-एक दिव्यांग एवं युवा मतदान केन्द्र बनाया गया है साथ ही 5 मॉडल मतदान केन्द्र के अलावा 150 वेबकास्टिंग मतदान केन्द्र भी बनाया गया है।
अधिकारी-कर्मचारी व वाहन व्यवस्था-
विधानसभा निर्वाचन सुगम, सुलभ हो इसके लिए जिला निर्वाचन आयोग ने वाहनों की व्यवस्था भी कर ली है। इसमें 30 नग बेलोरो, 23 बस, 54 मिनी बस, 20 पिक-अप, 7 ट्रेक्टर तथा 5 ट्रक के माध्यम से चुनाव कार्य को सम्पन्न करने के लिए 50 रूट्स, 120 वाहन और 24 सेक्टर ऑफिसर को लगाया गया है। निर्वाचन कार्य में लगभग एक हजार से अधिक अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगी हुई है। मतदान के लिए माइक्रो ऑब्जर्वर 23, बीएलओ 228 तथा बीएलओ सुपरवाइजर 30 लगाए गए हैं।
निर्वाचन संबंधी जानकारियां व शिकायत यहां करें-
जिला निर्वाचन कार्यालय में काल सेंटर स्थापित किया गया है, जो 24 घंटे कार्य कर रही है। 1950 अथवा 07836-232555 डायल कर निर्वाचन संबंधी जानकारियां व शिकायत कर सकते हैं। अब तक 27 शिकायतें प्राप्त हुई थी जिसमें 23 शिकायतों को दूर किया गया है और 4 विचाराधीन है।
सबसे कम मतदाता-
संभवतः प्रदेश में किसी मतदान केन्द्र में सबसे कम मतदाताओं की संख्या इस जिले में हो। मतदान केन्द्र सेहराडांड में 3 पुरूष मतदाता तथा 2 महिला मतदाता हैं, कांटो में 7 पुरूष तथा 5 महिला मतदाता हैं, वहीं रवला मतदान केन्द्र के अंतर्गत 14 पुरूष मतदाता तथा 9 महिला मतदाता ही मतदान करेंगे।
संपत्ति विरूपण
9 अक्टूबर को आचार संहिता लगते ही जिले में नगरीय निकायवार एवं ग्राम पंचायत वार संपत्ति विरूपण दल का गठन किया गया है, जिसके तहत संपत्ति विरूपण की कार्यवाही की गई। इसके तहत शासकीय, अशासकीय, सार्वजनिक उपक्रम, निगम, मंडल, बस स्टेण्ड, रेलवे स्टेशन, स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, निजी कार्यालय, भवन, डिवाइडर, छत, दीवार आदि स्थानों से राजनीतिक व अन्य प्रचार-प्रसार से संबंधित फ्लेक्स, पोस्टर, स्टीकर, बैनर, पेंटिंग आदि को हटाने के लिए पूरा अमला लगा हुआ है। जिसके तहत शासकीय एवं निजी भवनों से 3,826 वाल राइटिंग, 1,381 पोस्टर्स, 437 बैनर्स 131 अन्य प्रचार सामग्री कुल 5,765 संपत्ति विरूपण के तहत कार्यवाही कर हटाया गया है।
कानून व्यवस्था- जिले में 178 लायसेंसशुदा शस्त्र थे हैं, जिसमें से 145 जमा हुआ है। 73 अपराधियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही की गई है।
इस तरह बैकुण्ठपुर विधानसभा एवं सोनहत के दो लाख से अधिक मतदाता बनेंगे मजबूत लोकतंत्र के साक्षी।