जोगी के दस कदम, छत्तीसगढ़ प्रदेश से गरीबी खत्म, जनता जनार्दन का समर्थन मिल रहा जोगी कांग्रेस को

एमसीबी -आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए जनता जोगी कांग्रेस ने अपनी कमर कस ली है और जनता जोगी कांग्रेस का घोषणा पत्र भी जारी किया गया है। आपको बता दें जनता जोगी कांग्रेस के प्रत्याशी आदित्य राज डेविड का कहना है कि हमें जनता का सम्पूर्ण समर्थन मिल रहा है और जिस तरह क्षेत्र की जनता ने दोनों राष्ट्रीय पार्टियों का कार्यकाल भलि भांति देखा और समझा है, जिसके बाद जनता के समक्ष जोगी कांग्रेस एक मजबूत विकल्प के रूप में उभरता दिखाई दे रहा है और स्वाभाविक सी बात है कि हर बार छले जाने के बाद अब जनता ने भी दोनों राष्ट्रीय पार्टियों से अपना रूझान कम करते हुए इस बार जनता जोगी कांग्रेस की तरफ़ अपना ध्यान केंद्रित कर रही है, एक तरफ़ दोनों राष्ट्रीय पार्टियों ने एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने के सिवाय जहां क्षेत्र के विकास को दरकिनार किया वहीं जनता ने भी इनके दुराचार को इस बार भलि भांति देखा आभास एहसास किया और समझा है, क्षेत्र में विकास कार्यों की गाथाएं गाने वाली दोनों पार्टियों ने बस मुंहबोली जनसेवा ही की है, विधानसभा क्षेत्रों से ले कर प्रदेश स्तर तक भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार और अवैद्य कारोबारों को फलते फूलते देखा गया, जहां पर्दे के पीछे दोनो राष्ट्रीय पार्टियों ने बड़ी चतुराई से एक दूसरे का दामन थामें रखा और अपने अपने हिस्सों का बंटवारा कर कमीशनखोरी का खेल लंबे समय से ही चलाया गया, जिसमें कि आम जनता के अधिकारों का हनन हुआ और पीड़ित भोली भाली जनता को उनके मूलाधिकारों से सदैव वंचित रखा गया, जिस पर सबसे बड़ा सवाल खड़े होता है इन दोनों राष्ट्रीय पार्टियों के ऊपर कि क्या इस तरह से चुनाव जीतने के बाद राष्ट्रीय पार्टियां जनसेवा करेगी जनहित के लिए विकास कार्यों को अंजाम देगी?

जिस पर जनता ने भी अपने विचारों का रूख पलटते हुए इस विधानसभा चुनाव में जनता जोगी कांग्रेस का समर्थन करते देखी जा रही है, जनता का मन रूझा पाने में जनता जोगी कांग्रेस किस हद तक सफल होंगी ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा?