निवार्चन कार्य में ड्यूटी पर तैनात मतदाता डाक मतपत्र से कर रहे है अपने मताधिकार का उपयोग

कलेक्ट्रेट में बनाया गया है सुविधा मतदान केन्द्र

कोरिया 14 नवम्बर, 2023/ निर्वाचन कार्य में संलग्न सेक्टर ऑफिसर विभिन्न दलों के अधिकारी एवं कर्मचारी, सुरक्षा कर्मी के रूप में ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों ने कार्यालय कलेक्ट्रेट में स्थापित सुविधा मतदान केन्द्र में डाक मतपत्र के माध्यम से अपने मताधिकार का उपयोग किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-03 बैकुण्ठपुर में आज 249 अधिकारी एवं कर्मचारियों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया इस प्रकार अब तक 896 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग कर किया है। डाक मतपत्र के नोडल अधिकारी श्री टी.आर. भारद्वाज ने डाक मत पत्र हेतु आवेदन किये अधिकारी-कर्मचारियों से 15 नवम्बर तक कलेक्ट्रेट कार्यालय में स्थापित सुविधा मतदान केन्द्र में आकर अपने मताधिकार का उपयोग करने का आग्रह किया है।