कांग्रेस की महिला नेत्रियां करेगी प्रदेश भर में पत्रकारवार्ता

15 नवंबर को प्रदेश के सभी जिलों में गृहलक्ष्मी योजना को लेकर पत्रकारवार्ता

रायपुर/14 नवंबर 2023। कांग्रेस के द्वारा घोषित की गयी गृहलक्ष्मी योजना को महिलाओं और बहनों तक पहुंचाने कांग्रेस की महिला नेत्रियां प्रदेश भर में पत्रकारवार्ता लेकर योजना के बारे में बतायेगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दीपावली के दिन महिलाओं को प्रतिमाह 15000 रू. देने के लिये गृहलक्ष्मी योजना लांच करने की घोषणा किया है। इस योजना से छत्तीसगढ़ की बहनें आत्मनिर्भर बनने के साथ आर्थिक और सामाजिक रूप से मजबूत होगी। 
रायपुर एवं भिलाई राधिका खेड़ा, बिलासपुर फूलोदेवी नेताम, महासमुंद डोमेश्वरी वर्मा, बलौदाबाजार वंदना राजपूत, दुर्ग हेमा देशमुख, धमतरी शिल्पा देवांगन, बेमेतरा नीता लोधी, मुंगेली विभा साहू, कोरबा ममता चंद्राकर, जशपुर आरती सिंह,गौरेला-पेंड्रा-मरवाही बूंद कुंवर, गरियाबंद सुनीता शर्मा, रायगढ़ मंजू सिंह, अंबिकापुर सीमा सोनी एवं मधु सिंग पत्रकारवार्ता लेंगे।