छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव एवं प्रवक्ता विकास तिवारी ने भेजा नगर निगम को लीगल नोटिस

 

रायपुर,कांग्रेस नेता विकास तिवारी ने नगर निगम रायपुर को लीगल नोटिस भेजा है और अपने वकील  आनंद ठाकुर, पीयूष भाटिया के मार्फत से कहा है कि ब्राह्मण पारा वार्ड क्रमांक 58 को विलोपित करने के श्रेणी में ही

क्यो रखा गया जबकि ब्राह्मण पारा वार्ड में से एक भी इंच जमीन किसी वार्ड में नही जुड़ रहा है जब की दो वार्ड का कुछ हिस्सा ब्राह्मण पारा वार्ड में जुड़ रहा है।विकास तिवारी ने अपने वकीलो के माध्यम से निगम अधिकारियों को कहा है कि ब्राह्मण पारा वार्ड को विलोपित न करे अन्यथा उन्हें कोर्ट की शरण लेनी पड़ेगी।