रायपुर प्रेस क्लब एवं श्री नारायणा हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में मेगा स्वास्थ्य शिविर


रायपुर- रायपुर प्रेस क्लब एवं श्री नारायणा हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में रायपुर प्रेस क्लब के सभी सदस्यों,मीडिया कार्यालयों के सभी कर्मचारीगण एवं उनके परिजनों हेतु मोती बाग स्थित मधुकर खेर स्मृति भवन, रायपुर प्रेस क्लब में एक मेगा हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन 30 जून को सुबह 10:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक किया जा रहा है । जिसमें श्री नारायण हॉस्पिटल के आर्थोपेडिक् सर्जन डॉ प्रीतम अग्रवाल एवं डॉ निंदर सिंह चावला 10.30 से 4 बजे तक, कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. बिनोद अग्रवाल एवं डॉ. संजय दुबे 12 से 2 तक, गैस्ट्रोलॉजिस्ट डॉ. मनीष लूनिया12 से 2 तक मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. सतीश ज्योति 10.30 से 1.30 तक एवं डॉ.अमितेश अग्रवाल 1.30 से 4 तक, न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. छत्रपाल सिंह साहू 12 से 2तक, गायनेकोलॉजिस्ट डॉ. विनया मैसकर 11से 2तक,और नेत्र रोग सर्जन डा कुणाल कुक वास 11से 3 तक अपनी सेवाएं देंगे। इस कैंप में ब्लड शुगर जांच ,बीपी जांच एवं ईसीजी जांच ,फिजियोथैरेपी तथा परामर्श निशुल्क रहेगा।