चुनाव मे तय हार की खीझ से भाजपा नेता अधिकारियो को धमका रहे -कांग्रेस

*भाजपा चुनाव मे दहाई क़े अंक तक भी नहीं पहुंच पायेगी

  • प्रधानमंत्री सहित पूरी भाजपा मुख्य मंत्री क़े कद क़े सामने बौनी साबित हुई
    *ईडी कि अगुआई मे भाजपा चुनाव लड़ी
  • रायपुर 26 नवंबर 2023 भाजपा द्वारा लगातार बयानों और चुनाव आयोग मे गलत शिकायत कर क़े अधिकारियो को धमका रही है। कांग्रेस संचार विभाग क़े अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला नें कहा की चुनाव मे तय हार की खीझ से भाजपाई अधिकारियो को धमकाने और डरवाने पर उत्तर आये हैं।चुनाव परिणाम आने क़े बाद भाजपा दहाई क़े अंक तक भी नहीं पहुंच पायेगी। भाजपा क़े नेता सरकार बनाने क़े मुंगेरी लालक़े हसीन सपने देख रहे है। राज्य कांग्रेस की सरकार दो तिहाई बहुमत क़े साथ वापस आएगी।छत्तीसगढ़ मे भाजपा मुद्दाविहीन थी चुनाव मे भाजपा नें केंद्रीय एजेंसियो का जम कर दुरूपयोग किया। जनता नें भाजपा क़े सारे षड़यंत्रो को नकार कर उसके खिलाफ मतदान किया है।
    कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला नें कहा भाजपा छत्तीसगढ़ मे ईडी क़े अगुआई मे चुनाव लडी। ईडी नें आपने संवैधानिक मर्यादाओ को ताक मे रख कर कांग्रेस की राजनैतिक गतिविधियों मे बाधा पहुंचाने क़े लिए चुनाव क़े दौरान तमाम हथकंडे अपनाया मुख्यमंत्री की छवि खराब करने क़े लिए एक व्यक्ति क़े फर्जी बयान क़े आधार पर प्रेस नोट जारी कर क़े झूठे आरोप लगाया गया उसी क़े आधार पर प्रधानमंत्री से लेकर छोटे बड़े भजपा नेताओं नें ईडी की झूठी कहानी को जनता क़े सामने रखा लेकिन जनता नें भाजपा क़े षड्यंत्रो को नकार दिया.
    कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला नें कहा कि पूरे चुनाव क़े दौरान समुची भाजपा भूपेश बघेल क़े कद क़े सामने बौनी नजर आ रही थी प्रधानमंत्री खुद 7 सभा करने आने को मजबूर हुए अमितशाह सहित एक दर्जन से अधिक केंद्रीय मंत्री आधा दर्जन मुख्यमंत्री अडानी क़े इशारे पर छत्तीसगढ़ मे डेरा डाले थे।सभी भाजपा नेता भूपेश बघेल क़े खिलाफ दुष्प्रचार मे लगे उसके बावजूद छत्तीसगढ़ कि जनता नें बता दिया कि उन सब पर छत्तीसगढ़िया सपूत भारी साबित हुए