औचक निरीक्षण करने गंगरेल डैम पहुंचे मंत्री बृजमोहन

रायपुर, प्रदेश भर में हो रही भारी वर्षा के बीच आज प्रदेश के जल संसाधन व कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल जल भराव का जायजा लेने धमतरी स्थित पंडित रविशंकर जलाशय(गंगरेल डैम) पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने अफसरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस संबंध में बृजमोहन अग्रवाल ने बताया कि गंगरेल डेम में जल भराव काफी तेजी से हो रहा है। आवश्यकतानुसार गेट खोले जा रहे है। अफसरों को हर घंटे मॉनिटरिंग करने और अवगत कराने के निर्देश दिए है। साथ ही यह भी कहा है कि जल भराव बढ़ने की स्थिति में नदियों में पानी छोड़ने के अलावा नहरों में भी पानी छोड़ा जाए ताकि किसानों के लिए पानी की उपलब्धता बनी रही।
उन्होंने बताया कि पानी छोड़े जाने को लेकर क्षेत्र से सम्बद्ध जिलों के कलेक्टर को जानकारी दिये जाने के निर्देश दिए है। उड़ीसा भी यहा का पानी जाता है, वहा भी इसकी सूचना बराबर दिये जा रहे है। श्री अग्रवाल ने कहा कि राज्य में बाढ़ जैसी स्थिति से निबटने कर लिए इंतिजाम पूरे है। जहां पर लोगों को नुकशान होगा वहा पर आरबीसी 6/4 के तहत सरकार उन्हें मुआवजा सरकार प्रदान करेगी।