विकसित भारत संकल्प पत्र अभियान को लेकर भाजपा कार्यालय बैकुंठपुर में आयोजित हुई प्रेस वार्ता

बैकुंठपुर विधायक भईया लाल राजवाड़े व भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल ने पत्रकारों से की वार्ता

बैकुंठपुर//कोरिया – कोरिया जिले के बैकुंठपुर स्थित भाजपा जिला कार्यालय में विकसित भारत संकल्प पत्र अभियान को लेकर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें बैकुंठपुर विधानसभा के विधायक भईया लाल राजवाड़े एवं भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल ने लोकसभा स्तरीय चुनाव के मद्देनजर पत्रकारो से चर्चा करते हुए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व व आम जनमानस के अपार प्रेम से एक बार फिर केंद्र में भाजपा की सरकार बनने की बात कहते हुए कहा कि हम सब के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी ने जनहित में जितने भी वादे गारंटी के साथ किए हैं वो लगातार पूरे भी हो रहे। और उसी तरह से इस देश का आम जनमानस भी मोदी जी के नेतृत्व को पसंद कर रहा है।जिला अध्यक्ष ने पत्रकारवार्ता में मीडिया के योगदान की सराहना करते हुए कहा की आप पत्रकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ हैं और देश में लोकतांत्रिक रूप से सुशासन की सरकार बनाने में आप सभी का महत्वपूर्ण योगदान रहता है।पत्रकारों से चर्चा में जिला अध्यक्ष ने कहा की विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी माननीय भईया लाल राजवाड़े की ऐतिहासिक जीत में भी आप सभी मीडिया के भाइयों का बड़ा योगदान शामिल रहा है जिसके लिए भाजपा आपकी आभारी है । जिला अध्यक्ष ने बताया की मोदी की गारंटी के अगले क्रम में मुख्यमंत्री विष्‍णुदेव साय ने छत्‍तीसगढ़ के किसानों के लिए बड़ी घोषणा की है। 12 मार्च को किसानों को धान की अंतर राशि यानि बोनस राशि (लगभग 13 हजार करोड़ रुपये) प्रदान की जाएगी। सीएम साय ने जशपुर दौरे के तहत यह घोषणा की है। इसके तहत किसानों को 917 रुपये प्रति क्विंटल की दर से अंतर की राशि का भुगतान किया जाएगा । जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल ने विकषित भारत संकल्प पत्र अभियान पर बात करते हुए बताया की भाजपा की ओर से विकसित भारत संकल्प पत्र सुझाव अभियान की शुरुआत राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय जेपी नड्डा जी के द्वारा 26 फरवरी को की जा चुकी है।जिसके माध्यम से एक करोड़ से अधिक लोगों से सुझाव का लक्ष्य रखा गया है।और जिसके तहत 27 व 28 फरवरी को प्रदेश स्तर पर अभियान लांचिंग बाद कार्यक्रम को जिले स्तर पर आगे बढ़ाया जा रहा है।और जिसका द्वितीय चरण 15 मार्च तक विकसित भारत कोहोर्ट मिलन और संवाद कार्यक्रम सहित विभिन्न संस्थाओं से ज्ञापन एंव सुझाव लेने के साथ जनसंपर्क गतिविधियों से जुड़कर आम जन से सीधा संवाद करेंगे।जिला अध्यक्ष ने आगे की गतिविधियों को साझा करते हुए बताया की एलईडी प्रचार वाहनों के माध्यम से देशभर में 500 लोकसभा क्षेत्रों में प्रचार अभियान और छोटी सभाओं के जरिए जनता से सुझाव भी एकत्रित किए जा रहे हैं । उसी तरह 8 मार्च से 10 मार्च के बीच भाजपा कार्यकर्ता बूथ स्तरीय जनसंपर्क अभियान के तहत घर घर जनसंपर्क करेंगे और मतदाताओं का सुझाव लेंगे।प्रकोष्ठों द्वारा 15 मार्च तक जिला स्तरीय गोष्ठी एवं विधानसभा स्तर पर छोटी बैठक आयोजित कर कोहोर्ट से सुझाव लिए जायेंगे।आगे के क्रम में जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी ने बताया की भारतीय जनता पार्टी हमेशा से जन जुड़ाव जनसंवाद और जनता से सतत संपर्क पर विश्वास रखती है और इसलिए हमारा नारा है सबका साथ सबका विकास,सबका प्रयास सबका विश्वास। और जिसके लिए जनता से संवाद आगे बढ़ाने और जनता के सुझाव एकत्रित करने हर एक माध्यम को भाजपा ने इस अभियान में शामिल किया है जिसके अंतर्गत कोहोर्ट मिलन,घर घर जनसंपर्क,प्रकोष्ठों के कार्यक्रम,लाभार्थी संपर्क अभियान,जिसमे डिजिटल माध्यम के तौर पर नमो ऐप है जिसे आप सभी जानते हैं और जिन्होंने नमो ऐप डाउनलोड नही किया है वे भी इसे डाउनलोड करके डिजिटल माध्यम से जुड़ सकते हैं। मिस्ड कॉल नंबर (909090-2040) से सुझाव सहित सोशल मीडिया प्लेटफार्म से भी सुझाव आमंत्रित किए जा रहे हैं।साथ ही देश भर में 6 हजार सुझाव पेटी के माध्यम से भी आमजन के सुझाव लिए जा रहे हैं।

मीडिया द्वारा आमजन तक पहुंचे विकसित भारत संकल्प अभियान, और पूरी होती मोदी की गारंटी – भईया लाल राजवाड़े

विकसित भारत संकल्प पत्र सुझाव अभियान के तहत कोरिया जिला भाजपा कार्यालय बैकुंठपुर में आयोजित प्रेसवार्ता में बैकुंठपुर विधायक भईया लाल राजवाड़े ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा की मोदी राज में संपूर्ण भारत की की तस्वीर बदल चुकी है आज हमारा देश अकल्पनीय विकास की ओर तेजी से बढ़ा है । देश में सुशासन है । हर एक नागरिक के मंशानुसार सुझाव मांगे जा रहे हैं ताकि आपके प्रयास से बनाई जाने वाली मोदी सरकार पर आपका विश्वास सदैव अटूट रहे । विधायक भईया लाल राजवाड़े ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पत्रकारों से चर्चा को साझा करते हुए कहा की विधानसभा बैकुंठपुर की ऐतिहासिक जीत आप सभी के प्रयासों से ही संभव हो पाया जिसके लिए मैं आपका आभारी हूं साथ ही उन्होंने कहा की मोदी की गारंटी वाली सरकार के लिए कोरबा लोकसभा सीट सहित छत्तीसगढ़ की 11 सीटों को जीतने के अभियान में मीडिया का सहयोग और साथ की अपेक्षा है।जिसके लिए मैं आप सभी से आग्रह करता हूं की कोरिया जिला सहित पूरे भारत को विकसित बनाने सहित विकसित भारत के सपनों को साकार करने और देश को हर स्तर पर समृद्ध,सक्षम बनाने के लिए घर घर मोदी हर घर मोदी के अभियान को आगे बढ़ाएं। प्रेसवार्ता में मुख्य रूप से बैकुंठपुर विधायक भईया लाल राजवाड़े,जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल,जिला महामंत्री पंकज गुप्ता,विनोद साहू,जिला संवाद प्रमुख विमल कांत गुप्ता,भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अजीत पाटकर शामिल रहे।