रायपुर छत्तीसगढ़ में प्रथम वृद्धाश्रम के संस्थापक , छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद के प्रथम महासचिव , वरिष्ठ पत्रकार एवं समाज सेवी स्व. कुलदीप निगम के जन्मदिन के अवसर पर आज माना स्थित स्व. कुलदीप निगम स्मृति वृद्आश्रम , मानसिक विकलांग गृह (बालक) माना कैम्प, बाल जीवन ज्योति बाल गृह (बालिका) पुरानी बस्ती रायपुर में फल वितरण किया गया। इस अवसर पर स्व. निगम के भाई कृष्ण कुमार निगम, विनय निगम, राजेन्द्र निगम वृद्धाश्रम के सचिव विमल घोषाल, पारुल चक्रवर्ती, लीला यादव, बालगृह(बालक) की कौशल्या सिंह, हर्षिता साव, बाल जीवन ज्योति बालिका गृह पुरानी बस्ती की संगीता जग्गी, अम्लेस्वरी सहित वृद्धाश्रम के वृद्धजन बालगृह के बालक एवं बालिकायें उपस्थित रहे। कार्यक्रम में स्व. निगम को श्रद्धांजलि अर्पित की गई प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके द्वारा किये गए कार्यों का स्मरण किया गया। स्व. निगम के गृह ग्राम नर्रा के शासकीय कुलदीप निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शाला परिवार एवं विद्यर्थियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया।