बिलासपुर हॉकी के महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद्र की जयंती पर जिला प्रशासन द्वारा सदभावना रैली का आयोजन किया गया। रैली को सांसद श्री लखनलाल साहू, कमिश्नर श्री टी सी महावर एवं कलेक्टर श्री पी दयानंद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली नेहरू चौक से प्रारंभ होकर देवकी नंदन चौक, कंपनी गार्डन, सदर बाजार, गोल बाजार होते हुए पंडित देवकीनंदन दीक्षित सभागृह में संपन्न हुई। कार्यक्रम में जिले के सभी खेल संघों के 1 हजार से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए।
कार्यक्रम में सांसद श्री लखन लाल साहू ने कहा कि मेजर ध्यानचंद्र ने अपनी प्रतिभा से पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन किया था। उन्हें उनकी प्रतिभा के कारण हॉकी का जादूगर भी कहा जाता है। छत्तीसगढ़ सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिये विभिन्न खेल योजनाएं चला रही है। जिससे खिलाड़ियों को उचित मंच प्राप्त हो रहा है। एशियन गेम्स में भी हमारे देश के खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। कमिश्नर श्री टी सी महावर ने कहा कि मेजर ध्यानचंद्र ने अपनी प्रतिभा से जर्मनी के शासक हिटलर को भी प्रभावित किया था। उनकी प्रतिभा को देखते हुए हिटलर ने उन्हें अपने देश से खेलने का न्यौता दिया लेकिन ध्यानचंद्र जी की राष्ट्रभावना ऐसी थी कि उन्होंने हिटलर के प्रस्ताव को ठुकरा दिया और देश के लिये मेडल की झड़ी लगा दी। कलेक्टर श्री पी दयानंद ने कहा कि आप सभी खिलाड़ियों ने सदभावना रैली में ऊर्जा और उत्साह दिखाया है उसे बनाए रखिये। खिलाड़ी के लिये खेल भावना बहुत महत्वपूर्ण होती है। खेल में जीत हार तो लगी रहती है। बस खेलने का जज्बा होना चाहिये।कार्यक्रम के समापन अवसर पर 31 खेल संघों के राज्य, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 62 खिलाड़ियों एवं 31 प्रशिक्षकों को खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राज्य शासन द्वारा खेल विभूति से सम्मानित बेसबॉल प्रशिक्षक सुश्री मिताली घोष को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्री बी एस उइके, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती फरीहा आलम सिद्दकी, एसडीएम बिलासपुर श्री देवेंद्र पटेल, डीईओ श्री हेमंत उपाध्याय, श्री किरण सिंह चावला, श्री विनोद पांडे उपस्थित रहे। स्वागत उद्बोधन खेल एवं युवा कल्याण विभाग की सहायक संचालक श्रीमती प्रतिमा सागर एवं संचालन श्री सुनील मिश्रा द्वारा किया गया।