नया रायपुर अब अटल नगर के नाम से जाना जाएगा

रायपुर, राज्य शासन ने अधिसूचना जारी कर नया रायपुर का नाम अब अटल नगर कर दिया गया है। इस संबंध में आज यहां आवास एवं पर्यावरण विभाग मंत्रालय (महानदी भवन) से इस आशय की अधिसूचना जारी कर दी गयी है। अधिसूचना के अनुसार गठित ’नया रायपुर डेव्हलपमेंट अथारिटी’ को अधिनियम की धारा 65 के अनुसार ’अटल नगर विकास प्राधिकरण’ अटल नगर जिला रायपुर के नाम से जाना जायेगा। आवास एवं पर्यावरण विभाग द्वारा राज्य शासन के समस्त विभाग राजस्व मंडल बिलासपुर, सभी विभागाध्यक्षों, सभी संभागीय आयुक्तों और सभी जिलों के कलेक्टरों और राज्य शासन के निगम मण्डलों और प्राधिकरणों को परिपत्र जारी कर उनके द्वारा किये जाने वाले सभी पत्राचार अब नया रायपुर के स्थान पर अटल नगर जिला रायपुर के नाम से करने को कहा गया है।