विकास की मुख्य धारा से जोड़ना एकमात्र ध्येय गीता गुप्ता।

अनूपपुर।नगर परिषद बरगवां अमलाई अंतर्गत समस्त वार्ड में विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए नगर परिषद अध्यक्ष के द्वारा सभी वार्डों में मूलभूत एवं बुनियादी सुविधाओं को लेकर नल जल योजना घर-घर जल पहुंचने की मुहिम अनूपपुर जिले की नगर परिषद बरगवां अमलाई में अध्यक्ष श्रीमती गीता गुप्ता जी ने अध्यक्ष पद की शपथ लेते ही वार्ड नंबर 1 से लेकर 15 तक के सभी वाड़ों में काम को लेकर बढाई अपनी रफ्तार।श्रीमती अध्यक्ष जी ने बताया कि वार्ड क्रमांक 01हरछठीया मोहल्ला आदिवासी बैगा जनजातीय समाज में पानी टंकी के पास ओवरहेड मोटर लगा। जीआई पाइप 9 नग 2 इंच रामचरित्र के घर के पास 3 एचपी का मोटर लगा। रामचरित के घर के यहां से पाइपलाइन पार्षद हरछठीया बाई के घर तक 400 मी,पार्षद के घर से जेठुआ बैगा के घर तक,पार्षद के घर से दुबला बैगा के घर तक,संतोष बैगा के घर से मुन्ना बैगा के घर तक पाइपलाइन बिछी जिसमे 3 इंच का पाइप 400 मी प्रेमीया बैंगा के घर से मुन्ना बैगा के घर तक 3 इंच पाइप लगभग 200 मी,वार्ड में टोटल मोटर 2 मोटर लगे हैं एवं पाइप 600 मी 3 इंच SDPE 9 नग जिआई पाईप 2 इचं।वार्ड क्रमांक 2 में,. रह वासियों के लिए पीने के शुद्ध पेयजल की व्यवस्था कराई गई जिसमें 300 मी डेढ़ इंच का पाइप लगा,वार्ड क्रमांक 3 में स्टेज के पास 7:30 एचपी का मोटर,नगर परिषद कार्यालय के अंदर 7:30 एचपी का मोटर,
चंद्रवली के घर के पास डेढ़ एचपी का मोटर,जी आई पाइप 9 नग 200 मी चंद्रवली के घर से पार्षद सौरभ कोरी के घर तक पब्लिक के लिए प्लास्टिक पाइप 140 फीट 250 मी,टोटल 3 मोटर जिसमे 300 मीटर SDPE पाइप डेढ़ इंच का वार्ड क्रमांक 04 इंदिरा नगर नवाजी पटेल के घर के पास 3 एचपी का मोटर, 2 एचपी का मोटर काले खान के घर के पास,2 एचपी का मोटर मनोज गर्ग के घर के पास ,2 एचपी का मोटर रमेश गर्ग के घर पास,शंकर मंदिर के पास 7:30 एचपी का मोटर,टोटल लगे मोटर 5 रामानंद के घर के पास से शमी खान के घर तक 300 मी लगभग पाइप लगे सभी के घर से काले खान के घर तक डेढ़ सौ मीटर पौडीएस गोदाम से गर्ग के घर तक पाइपलाइन 600 मी पाइप डेढ़ इंच का शंकर मंदिर के पास 3:30 सौ मीटर 3 इंच का पाइप नट बोल्ट एल्बो रेडिएयूसर सहित वार्ड नंबर 5 सिद्ध बाबा के पास 3 एचपी का मोटर,सिद्ध बाबा के नीचे 2 एचपी का मोटर
पार्षद के घर के बगल में 2 एचपी का मोटर,पार्षद के घर में 2 एचपी का मोटर,2 एचपी का मोटर यादव जी के घर पास सिद्ध बाबा से पार्षद के घर तक 900 मी डेढ़ इच का पाइप SDPE लगा,वार्ड नंबर 6 में 2 एचपी का मोटर प्रतिमा डे के घर के पीछे।
डेढ़ एचपी का मोटर गुरु नानक स्वीट्स के सामने,7:30 एचपी का मोटर ज्ञान हार्डवेयर के सामने
टोटल 3, मोटर लगे जीआई पाइप 140 फिट 2 इंच SDPEपाइप 140 मी डेढ़ इंच,वार्ड नंबर 7
रोड के सामने 2 एचपी का मोटर ।शंकर मंदिर के सामने 2 एचपी का मोटर,2 एचपी का मोटर पूर्व सरपंच यदुराज मुस्कु टोटल 3 मोटर लगे एवं डेढ़ इंच का पाईप SDPE 480 मीटर,वार्ड नंबर 8
3 एचपी का मोटर आंगनबाड़ी के सामने,2 एचपी का मोटर शनिचरी बाजार में 2 एचपी का मोटर शंकर के घर पास,2 एचपी का मोटर मनोज गुप्ता के घर पास
टोटल चार मोटर लगे हैं पाइप एक भी नहीं,वार्ड नंबर 9 मे डेढ़ एचपी का मोटर अजय के घर पास, 2 एचपी का मोटर भाईजान के घर पास, 2 एचपी का मोटर रंजीत दफाई में पाइप एक भी नहीं लगा,वार्ड नंबर 10 में 7:30 एचपी का मोटर मनीष के घर पास जिसमें 320 फीट पाइप जिआई की 70 फीट लगभग 16 नग,वार्ड नंबर 11 में 7:30 एचपी मोटर बाजार पास,2 एचपी का मोटर दिनेश चौधरी घर पास
2 एचपी की मोटर शंकर अगरिया की घर के पास,टोटल 3 मोटर लगे हैं पाइप SDPE. 3 इंच 200 मी डेढ़ इंच SDPE पाइप 300 मी,श्रीमती अध्यक्ष जी ने बताया कि वार्ड क्रमांक 01 हरछठीया मोहल्ला जो की बहुत आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र बैगा जनजाति के लोग निवासरत हैं जो की इस भीषण गर्मी में पेयजल समस्या बढ़ती जा रही थी जिसे देख मैंने सबसे पहले वार्ड नंबर 1 पेयजल की व्यवस्था कराई ताकि बैगा समाज के लोगों को शुद्ध पेयजल मिले,हालांकि हमारे नगर परिषद बनने के बाद हमने अपने नगर वासियों के लिए कई कामों पर विशेष रुचि ली है जिसमें रोड निर्माण का काम भी शामिल है गेस्ट हाउस से लेकर राजेश शर्मा के घर तक डामरीकरण रोड का निर्माण कराया गया ऐसे कई सारे काम अपने क्षेत्र नगर वासियों के लिए कराया गया।ई केवाईसी साफ सफाई वार्डो की और डव फ्रीजर की व्यवस्था कराई गई और जिसे देख नगर वासियों एवं आम जनमानस कई काम अभी प्रोसेस में है जिसमें समस्त वाडो की जनता जनार्दन ने अपनी आशीर्वाद प्रदान की जिसमें अध्यक्ष जी का धन्यवाद एवं आभार करते हुए वार्ड वासियों ने कहा कि अगर माननीय अध्यक्ष जी ना होते तो आज हमें इस भीषण गर्मी में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नहीं हो पाती बहुत-बहुत धन्यवाद अध्यक्ष महोदय जी।

हम साथ साथ हैं :अर्चना
नगर परिषद अमलाई की नेता प्रतिपक्ष श्रीमती अर्चना यादव ने कहा कि पूरे परिषद क्षेत्र में विकास कार्य को गति देने के लिए जो कदम नगर परिषद की अध्यक्ष श्रीमती गीता गुप्ता द्वारा उठाए जा रहे हैं ऐसे विकास के कार्यों में हम उनके साथ हैं। नगर परिषद की अध्यक्ष द्वारा जो भी कदम उठाए जा रहे हैं वह जनता जनार्दन के हित में है और शासन के अनुरूप विकास कार्य एवं निर्माण कार्य हो भी रहे हैं।