बिलासपुर :पिछले दिनों छत्तीसगढ़ में हिंदी फिल्म मैरिज धमाल की शूटिंग हुई जिसमें ना सिर्फ छत्तीसगढ़ के बल्कि बॉलीवुड के भी बहुत से कलाकार नजर आएंगे इस फिल्म के निर्माता सिद्धि पिक्चर्स व टीआर फिल्म्स है जब हमने बॉलीवुड फेम रमेश गोयल से बात की तब उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में काम करने का अनुभव उम्दा रहा और यहां के कलाकारों के बारे में कहा कि यहां की कलाकार बहुत प्रतिभावान है परंतु उन्हें बड़े मंच नहीं मिल पा रहे हैं उन्होंने बताया कि अखिलेश पांडे के साथ काम कर कर बहुत मजा आया वह एक नेक दिल इंसान है और यहां के कलाकारों के लिए सदैव एक मंच देने का प्रयास करते रहते हैं रमेश गोयल ने 75 से ज्यादा हिंदी फिल्मों में काम किया है तथा रामायण में मामा मारीच के नाम से उन्होंने प्रसिद्धि पाई थी उनके बारे में खास बात आपको और बताना चाहेंगे की पिछले 4 सालों से उन्होंने भोजन नहीं किया वह सिर्फ फल ही खाते हैं और उसके बावजूद उनमें गजब की ऊर्जा है जब हमने उनसे यह पूछा कि यहां के कलाकार किस स्तर तक अपनी पहचान बना सकते हैं तब उन्होंने कहा कि वह विश्व स्तर तक अपनी पहचान बना सकते हैं और यहां के कलाकारों में वह काबिलियत है साथ ही उन्होंने कहा कि अखिलेश की एक फिल्म गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए पहले से ही गई हुई है और अभी हाल में ही उनके एक शॉर्ट फिल्म इंग्लैंड के फिल्म फेस्टिवल में सिलेक्ट हुई है यह अपने आप में एक बड़ी बात है और यहां के कलाकार पहले से ही अपनी पहचान विश्व स्तर में बना रहे हैं इस फिल्म में रमेश गोयल के साथ भारत फिल्म फेम प्रताप वर्मा भी नजर आएंगे उन्होंने भी इस फिल्म में जबरदस्त भूमिका निभाई और उन्होंने भी यहां के लोगों की तारीफ की है इस फिल्म में निर्माता सुरजीत सिंह व तारा रमेश गुप्ता ने स्थानीय प्रतिभाओं को एक बड़ा मंच देने का प्रयास किया है और कहा है कि भविष्य में भी वह ऐसे प्रयास करते रहेंगे फिल्म के निर्देशक ह्रदय मिश्रा है सह निर्देशक अर्जुन विद्या और अनुपमा मनहर है फिल्म में मध्य प्रदेश के जाने-माने निर्माता व अभिनेता नत्थू लाल पटेल भी अहम भूमिका में नजर आएंगे फिल्म के कोरियोग्राफर छत्तीसगढ़ के जाने-माने कोरियोग्राफर मनोज दीप है इस फिल्म के डीओपी प्रकाश यादव है इनके अलावा आशीष सेन डॉ अजय सहाय योगेश साहू तेजराम साहू पीके मिश्रा सुनील मिश्रा एस राव चंदन गुप्ता आनंद तांबे जॉनी आराध्या सिन्हा सीमा सिंह एलिना डेविड रिया वर्षा प्रीत सोनू महंत विष्णु प्रताप सिंह मुस्कान राय बीनू क्रॉक्स टिशु डोंगरे पुष्पांजलि शर्मा शंकर चंदानी रक्षा सिंह डॉली सिंह आदि बहुत से कलाकारों ने इस फिल्म में शिरकत की है