रायपुर, आवास एवं पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर आज नवा रायपुर अटल नगर में पहुंचे। इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग मंत्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, आबकारी मंत्री कवासी लखमा उपस्थित थे। उन्होंने सेक्टर 10 और सेक्टर 24 में राजभवन, मुख्यमंत्री निवास एवं मंत्रियों के बंगले के लिए प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया। श्री अकबर ने अधिकारियों को इस संबंध में प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए।