प्रत्येक वर्ष 2500 रु में धान की खरीदी का निर्णय,शहर की जनता ने भूपेश सरकार का आभार व्यक्त किया-गिरीश दुबे

रेडियो में छत्तीसगढ़ी संबोधन से प्रदेश की जनता खुश-बंशी कन्नौजे

रायपुर ,शहर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रत्येक ब्लाको में “लोकवाणी आपकी बात मुख्यमंत्री के साथ” कार्यक्रम का आयोजन रखा गया था,शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गिरीश दुबे ने बाताया की यह कार्यक्रम प्रत्येक ब्लाक के चौक चौराहों में चौपाल लगाकर आम नागरिको के बिच रेडियो के माध्यम से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का संबोधन सुना गया,उन्होंने बताया की इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रेडियो एवं न्यूज़ चेंनल के मंध्यम से लोगो से चर्चा की,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा प्रत्येक वर्ष 2500 रु में धान की खरीदी की घोषणा से पुरे प्रदेश के किसान खुश है, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आते ही किसानो को उनके मेहनत का उचित दाम मिलना शुरू हो गया है,इसी के साथ गिरीश दुबे ने मान.मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का शहर जिला कांग्रेस कमेटी की तरफ से आभार व्यक्त किया,शहर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता बंशी कन्नौजे ने कहा की मान.मुख्यमंत्री जी रेडियो में संबोधन की शुरुवात जय जोहार के साथ की एवं उनके द्वारा छत्तीसगढ़ी में संबोधन से प्रदेश की जनता खुश है।