चंद्रपूर – (शंकर महाकाली महाराष्ट्र प्रतिनिधि) चंद्रपुर जिले के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता, इंदिरा गांधी किसान मजदूर कांग्रेस भवन में श्री नरेश पुगलिया द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर, उन्होंने कहा देश में ध्वजारोहण करने का अधिकार नेहरू जी द्वारा हमे मिला हम देश वासियोंको आजादी बोहोत कठिनायों से मिली हैं। देश मे हमे एकता बनाये रखना हैं।हमारा देश शांति का प्रतीक है विभिन्न भाषियों का देश मे बसेरा है, पिछले कुछ सालों में देश कि आथिक आर्थिक स्थिति बिगड़ गई हैं व बेरोजगारी दिन ब दिन बड़ रही है । EVM मशीनों द्वारा चुनाव से देश का वातावरण उलट चल रहा है। कार्यक्रम में गजाननराव गावंडे, राहुल पुगलिया, सुरेश महाकुलकर, विपक्ष के नेता नगर निगम, पार्षद श्री प्रशांत दानव, सकीना अंसारी, वीना खांके, प्रवीण पाडवेकर, अनिल तुंगिडवार, सुभाष माथनकर, स्वप्निल तिवारी जिला अध्यक्ष N S U I, दुर्गेश चौबे, पार्षद महेंद्र जायसवाल, विनोद महतो,सुनील बल्कि, शंकर महाकाली महासचिव युवक कांग्रेस बल्लारपुर, सिकंदर खान महासचिव युवक कांग्रेस बल्लारपुर शहर के प्रतिष्ठित नागरिक इंदिरा गांधी गार्डन स्कूल, न्यू इंग्लिश स्कूल के छात्र शिक्षक, कार्यकर्ताओं बड़ी संख्या में उपस्थित थे।