जिले के हाटा कोतवाली के सिकटिया गांव के टोला बनटोलवा निवासी 55 वर्षीय राधेश्याम शर्मा एक दैनिक अखबार के पत्रकार थे। वह गांव के बगल में सोहसा पट्टी गौसी स्थित अंजुमन बालिका इंटर कॉलेज में शिक्षक भी थे। गुरुवार की सुबह वह घर से स्कूल पढ़ाने जा रहे थे। वह दुबौली गांव के किनारे सुनसान जगह पर पहुंचे थे कि पहले से घात लगाए अज्ञात बदमाशों ने पत्रकार की बाइक रोक गला रेतकर हत्या कर दी। शोर सुनकर अगल-बगल के खेतों में काम करने वाले लोग मौके पर पहुंचे, मगर तब तक हत्यारे फरार हो गए।
घटना की खबर पर पुलिस-प्रशासन हरकत में आ गया। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्रा पूरे दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक के बेटे अजय शर्मा की तहरीर पर गांव के ही 2 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया और उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें और डॉग स्क्वॉड को भी लगा दिया गया है। पुलिस ने शाम को एक रामगोपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया जबकि दूसरे आरोपी के घर से डाग स्क्वॉड की निशानदेही पर खून लगे कपड़े बरामद किए हैं।
Source: Uttarpradesh