इस बैठक में सभी तेरह अखाड़ों के प्रतिनिधि मौजूद थे। अब अगले पांच सालों तक के लिए महंत नरेंद्र गिरी अखिल भारतीय और महंत हरि गिरी अखाड़ा परिषद के महामंत्री बने रहेंगे। इन पदाधिकारियों की देखरेख में ही अखाड़े 2021 के हरिद्वार कुंभ में भाग लेंगे।
मार्च 2015 में पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के सचिव और मठ बाघंबरी गद्दी के महंत नरेंद्र गिरि को सर्वसम्मति से अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद का अध्यक्ष चुना गया था। हालांकि, जूना अखाड़े के महंत हरिगिरि को परिषद का महामंत्री चुना गया था। इसके पहले प्रयागराज कुंभ में तीसरे शाही स्नानपर्व वसंत पंचमी पर डुबकी लगाने के बाद काशी में पंचायती अखाड़ा श्रीनिरंजनी के चुनाव में मठ बाघंबरी गद्दी के महंत और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि को दूसरी बार अखाड़े का सचिव नियुक्त किया गया था।
Source: Uttarpradesh