सीएसएयू के दीक्षांत में हंगामा करने पर छात्रों के खिलाफ एफआईआर

कानपुर
कानपुर स्थित चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय () के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल के सामने हंगामा करने के आरोप में तीन छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। नवाबगंज थाने में दर्ज नामजद रिपोर्ट में 7-सीएलए और अन्य दफाएं लगाई गई हैं। यूनिवर्सिटी के वीसी के मुताबिक, इस बारे में उन्हें कुछ नहीं पता जबकि सीओ ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन कार्रवाई चाहता था।

सीएसएयू के में बुधवार को राज्यपाल की मौजूदगी में दीक्षांत समारोह चल रहा था। कार्यक्रम के बीच बीएससी हॉर्टिकल्चर के छात्र आशीष कुमार, राधाकृष्ण और प्रदीप कुमार अपनी सीटों से उठे और मेडल वितरण में धांधली का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे थे। वहां मौजूद सुरक्षा गार्डों ने एक छात्र का कॉलर पकड़कर खींच लिया था, लेकिन बाद में उसे छोड़ दिया।

इसके बाद में डीएम-एसएसपी ने उन्हें समझाकर शांत किया। बुधवार देर रात दरोगा रविशंकर पांडेय ने तीन छात्रों के खिलाफ 7-सीएलए, धारा-504, 332, 352 और 353 में एफआईआर लिख ली। इसमें दावा किया गया है कि शोरगुल करते हुए छात्र मंच की ओर बढ़ने लगे और रोकने पर हमलावर होकर गालीगलौच करने लगे। इससे सरकारी काम में बाधा पैदा हुई।

दूसरी तरफ यूनिवर्सिटी के वीसी सुशील सोलोमन के मुताबिक, उन्हें एफआईआर के बारे में कुछ नहीं पता। स्वरूपनगर के सीओ अजित सिंह चौहान का दावा है कि कार्यक्रम के पहले ही छात्रों से बात हुई थी। उन्होंने आश्वासन दिया था कि वे किसी तरह का धरना-प्रदर्शन नहीं करेंगे। हंगामा कर उन्होंने धोखा दिया। किसी भी वीआईपी के कार्यक्रम में सीएसएयू के छात्र अकसर बवाल करते हैं। भविष्य के लिए उन्हें यह सबक देना जरूरी है।

Source: Uttarpradesh