वन मंत्री ने वन शहीद स्मारक का किया लोकार्पण : राष्ट्रीय वन शहीद दिवस मनाया गया

रायपुर, वन मंत्री श्री महेश गागड़ा ने आज सवेरे तेरहवें राष्ट्रीय वन शहीद दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर स्थित राजीव स्मृति वन परिसर में नवनिर्मित वन शहीद स्मारक का लोकार्पण किया। उन्होंने जंगलों की सुरक्षा में अपने

प्राणों की आहूति देने वाले ‘वन शहीदों’ को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी। वन मंत्री श्री गागड़ा ने इस अवसर पर वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को वनों तथा वन्यप्राणियों की सुरक्षा और उनके संरक्षण के

लिए शपथ भी दिलाई। शहीद स्मारक के पटल पर विभिन्न आपदाओं से जुझते हुए वनों की सुरक्षा में जान न्योछावर करने वाले छत्तीसगढ़ के 31 वन शहीदों के नाम अंकित हैं। वन शहीदों के परिवार जन और देश के अन्य प्रांतों से आए 18 वन संघों के प्रतिनिधि भी कार्यक्रम में शामिल हुए और शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री सी.के.खेतान, प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री आर.के.सिंह सहित जनप्रतिनिधि और विभागीय अधिकारी-कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।