रितेश-बॉबी ने खींची टांग तो अक्षय ने पलटकर ऐसे दे दिया जवाब

अक्षय कुमार, और एकसाथ मिलकर फैंस को हंसाने के लिए तैयार हैं। तीनों ऐक्‍टर्स दिवाली पर रिलीज होने वाली फिल्‍म ” में नजर आएंगे।

फिल्‍म के ट्रेलर, पोस्‍टर्स को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। अब इन ऐक्‍टर्स का मजेदार विडियो सामने आया है। दरअसल, रितेश ने बुधवार को अपने ट्विटर हैंडल पर एक विडियो शेयर किया जिसमें वह बॉबी के साथ अक्षय की टांग खींचते नजर आ रहे हैं।

विडियो में वे कहते हैं कि अक्षय जिस तरह समय के पाबंद होने का दावा करते हैं, वैसे वह नहीं हैं। ऐक्‍टर्स बताते हैं कि वे सुबह 7.30 बजे ही सेट पर पहुंच गए लेकिन अक्षय कहीं नहीं दिख रहे हैं।

इसके बाद अक्षय ने विडियो का जवाब विडियो से ही दिया। इसमें उन्‍होंने बताया कि शूट का टाइम 9 बजे से था और वे लोग ही जल्‍दी पहुंच गए हैं। अक्षय दोनों को सलाह देते हैं कि अगर वे जल्‍दी पहुंच गए हैं तो उन्‍हें लाइट फिक्‍स करने का काम कर सकते हैं और उनके आने तक कैमरा सेट कर सकते हैं।

Source: Bollywood Feed By RSS