गए थे राम भजन को लोटन लगे कपास
रायपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा के विशेष सत्र के दूसरे दिन आज कांग्रेस विधायकों ने अनोखा प्रदर्शन किया। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से विधायक अपने नेता के साथ बैलगाड़ी में विरोध स्वरूप निकले थे। हाथों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी विरोध के तख्ती बैनर पोस्टर लिए हुए । इस दौरान कोरबा विधायक बैलगाड़ी से उतरकर कार में बैठने लगे । जिस पर छायाकार फोटो लेने हेतु कैमरा चलाने लगे जिसे देख नेता जी आग बबूले हो गए और बनती बात बिगड़ते देर न लगी छाया कारो के साथ हो रही अभद्रता को देख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने मोर्चा सम्हालते हुए छाया कारो को जैसे तैसे शांत कराया ,सत्ता की जल्दबाजी में कही अर्थ का अनर्थ न हो जाये इस बात को गंभीरता पूर्वक लेना होगा नहीं तो पत्रकारों और छायाकारो के साथ बदसुलूकी की सजा आने वाले विधानसभा चुनाव में तकलीफदेह न बन जाए इस बात का ख़ासा ख्याल रखना होगा ,