सिद्धार्थ मल्‍होत्रा की ये तस्‍वीरें देख आप भी होंगे जिम के लिए मोटिवेट

अपनी आने वाली फिल्‍म ” की रिलीज का इंतजार हैं। इसमें वह तारा सुतारिया, रितेश देशमुख और रकुल प्रीत सिंह जैसे स्‍टार्स के साथ नजर आएंगे।

सिद्धार्थ फिल्‍म में पहली बार ऐक्‍ट्रेस तारा सुतारिया के साथ रोमांस करते दिखेंगे। ‘मरजावां’ 22 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस बीच सिद्धार्थ फिल्‍म के प्रमोशन में काफी व्‍यस्‍त हैं।

हाल ही में बिजी शेड्यूल में से समय निकालकर ऐक्‍टर अपनी पर्फेक्‍ट बॉडी के लिए कसरत करते नजर आए। उन्‍होंने इंस्‍टाग्राम हैंडल पर वर्क आउट सेशन की कई तस्‍वीरें शेयर कीं।

बता दें, सिद्धार्थ अब कैप्‍टन विक्रम बत्रा की बायॉपिक ‘शेरशाह’ में नजर आएंगे। फिल्‍म की कहानी कैप्‍टन विक्रम बत्रा पर बेस्‍ड है। बत्रा करगिल युद्ध के महानायक थे। उन्‍होंने युद्ध के दौरान अपने सहयोगी को यह कहकर पीछे धकेल दिया कि उसके बाल-बच्‍चे हैं।

इसके बाद 16 हजार फीट की ऊंचाई पर दुश्‍मनों को मात देते समय दुश्‍मन की गोली उनके सीने पर लगी और वह शहीद हो गए। बता दें, दुश्‍मनों के बीच कैप्‍टन बत्रा ‘शेरशाह’ के नाम से मशहूर थे। जब वह शहीद हुए, तब उनकी उम्र महज 24 वर्ष थी।

Source: Bollywood Feed By RSS