'मरजावां' का रोमांटिक सॉन्‍ग 'थोड़ी जगह' 18 अक्‍टूबर को होगा रिलीज

ऐक्‍टर सिद्धार्थ मल्‍होत्रा और तारा सुतारिया की फिल्‍म ‘मरजावां’ के दो ट्रैक ” और ‘एक तो कम जिंदगानी’ पहले ही रिलीज हो चुके हैं। अब फिल्‍म का तीसरा सॉन्‍ग 18 अक्‍टूबर को रिलीज होने जा रहा है। फिल्‍म के पहले दोनों गानों को फैंस ने खासा पसंद किया है। उम्‍मीद की जा रही है कि यह तीसरा ट्रैक भी दर्शकों के दिलों को छूने में कामयाब होगा।

फिल्‍म के इस तीसरे ट्रैक ‘थोड़ी जगह’ को अर्जित सिंह ने गाया है। मेकर्स ने सॉन्‍ग का प्रोमो शेयर किया है। साथ ही लिखा है ‘इस बार इश्‍क बेपनाह होगा….जब अर्जित सिंह की आवाज में प्‍यार का इजहार होगा# थोड़ी जगह ऑउट टूमॉरो।’

बता दें कि ‘मरजावां’ को मिलाप जावेरी ने डायरेक्‍ट किया है। वहीं भूषण कुमार और दिव्‍या खोसला कुमार इसे प्रड्यूस कर रहे हैं।

Source: Bollywood Feed By RSS