‘टार्जन’ फेम ऐक्टर के बेटे ने मां की हत्या कर दी। इसके बाद मंगलवार को पुलिस फायरिंग में वह भी मारा गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शेरिफ विभाग ने बताया कि 62 वर्षीय को उनके ही बेटे कैमरून एली ने चाकू घोंप दिया।
रॉन एली उस वक्त घर में थे लेकिन उन्हें नुकसान नहीं पहुंचा है। एहतियात के तौर पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी जांच की गई और फिर डिस्चार्ज कर दिया गया।
बता दें, मामला रॉन एली के घर पर एक पारिवारिक विवाद से शुरू हुआ। बाद में इसकी सूचना पुलिस को दी गई। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां चाकू के कई सारे निशानों के साथ वैलेरी को मृत पाया गया।
इसके बाद पुलिस ने कैमरून की घर और आसपास के इलाकों में तलाश की। कैमरून घर के बाहर मिला, उसने धमकी दी तो पुलिसवालों ने उसे गोली मार दी।
Source: Bollywood Feed By RSS