शहडोल -अखिलेश द्विवेदी, परिवार में बुजुर्गों के महत्व व प्रेम विवाह के बाद तलाक पर आधारित फिल्म एटलस की शूटिंग शहडोल जिले के ग्राम धमनी कला में होगी जिस की तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है यह शूटिंग 15 सितंबर से 30 सितंबर के बीच होगी फिल्म के लेखक व निदेशक विकास द्विवेदी ने बताया कि फिल्म परिवार में बुजुर्गों के महत्व व तलाक से पहले समझाइश के प्रयास होने चाहिए इस पर आधारित है जिसमें स्थानीय कलाकारों को भी जोड़ने का प्रयास किया गया है फिल्म में स्थानीय भेष भूषा पहनावा बोली का भी समावेश होगा